दिल्ली से सटे गुरुग्राम की एक सोसायटी में एक जापानी महिला की खून से लथपथ लाश रहस्यमय परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि वो 14वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट की बालकनी से गिर गई. मृतक महिला की पहचान जापान निवासी मडोको थामानो (34) के रूप में हुई है. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
सेक्टर 53 थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि जापानी महिला मडोको थामानो पिछले साल सितंबर में अपने पति के साथ गुरुग्राम रहने के लिए आई थी. यहां अपने पति और दो बच्चों के साथ एक सोसायटी में रह रही थी. ये घटना शुक्रवार सुबह हुई. पुलिस को एक महिला का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा होने की सूचना मिली. महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है. दूतावास को जानकारी दे दी गई है.
बताते चलें कि इसी जनवरी महीने में गुरुग्राम के सेक्टर-5 में एक महिला की छत से गिरकर मौत हो गई थी. बताया गया कि महिला को धक्का देकर छत के नीचे फेंक दिया. मृतक महिला के भाई ने अपनी शिकायत में कहा था कि 30 दिसंबर, 2024 को उन्हें सूचना मिली कि उनकी बहन छत से गिर गई. भाई ने आरोप लगाया कि उसकी बहन ऋतु के ससुराल वाले उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. कुछ दिन पहले ही उसने उनकी शिकायत की थी.
उसने अपने भाई तरेश से फोन पर रोते हुए बताया था कि उसका पति रोहित, सास कांता और ससुर राजबीर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. इस घटना के कुछ ही दिनों बाद खबर मिली कि ऋतु ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. हालांकि, तरेश का आरोप है कि बहन को चौथी मंजिल से धक्का दिया गया, जिससे उसकी मौत हुई. इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. शव परिजनों को सौंप दिया.
पिछले महीने गुरुग्राम के पास मानेसर में एक होटल हवेली में युवक-युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. होटल में पटौदी का रहने वाला 22 साल का युवक निखिल लोकरा शिकोहपुर गांव की रहने वाली 22 साल की लड़की कोमल के साथ ठहरा हुआ था. दोनों की डेड बॉडी होटल के कमरे से मिली. उन्हें गोली लगी हुई थी. पुलिस ने बताया था कि युवक और युवती देर रात इस होटल में पहुंचे थे और अगली सुबह देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला.
ऐसे में होटल संचालक ने पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की के परिजनों को बुलवाया. उनकी मौजूदगी में कमरे के दरवाजे को तोड़ा गया. अंदर युवक-युवती के खून से सने शव पड़े थे. बताया गया कि युवक और युवती इससे पहले भी इस होटल में चार बार आ चुके थे. पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया कि ये मामला हत्या का नहीं बल्कि आत्महत्या का है.