Left Banner
Right Banner

शराब के नशे में स्कूल पहुंचकर सो गए गुरुजी, अब होगी कड़ी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में नशे की हालत में स्कूल आने वाले शिक्षकों के खिलाफ विष्णु सरकार ने कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद भी कुछ लोग ऐसा कारनामा करने से बाज नहीं आ रहे हैं. गरियाबंद जिले के भौदी प्राथमिक आश्रम शाला और मिडिल स्कूल में गुरुवार को शिक्षकों की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है. यहां दो शिक्षक स्कूल में बच्चों को पढ़ाना छोड़कर शराब के नशे में सोते पाए गए. इसका फोटो वायरल होते ही कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

शराब पीने की हुई पुष्टि

दरअसल जिले के भौदी प्राथमिक आश्रम शाला और मिडिल स्कूल में गुरुवार को स्कूल भवन के अंदर दामधर नेताम और भागवत ध्रुव नाम के दो शिक्षक शराब के नशे में सोते पाए गए. शिकायत मिलने पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) गजेंद्र ध्रुव ने तुरंत जांच शुरू करवाई. दोनों शिक्षकों को जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया, जहां उनकी एमएलसी रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई है.

बीईओ गजेंद्र ध्रुव ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई की गई. दोनों शिक्षकों की मेडिकल जांच में शराब के नशे की पुष्टि हुई है. मामले में शिक्षा विभाग जल्द ही उचित कार्रवाई करेगा.

स्थानीय लोगों में नाराजगी

इस घटना को लेकर स्थानीय अभिभावकों में नाराजगी है. उनका कहना है कि स्कूल बच्चों की पढ़ाई का केंद्र है, लेकिन इस तरह की घटनाएं शिक्षा व्यवस्था की छवि को खराब करती हैं. अभिभावकों ने मांग की है कि दोषी शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि दोषी पाए गए शिक्षकों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. विभाग ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी करने की योजना बनाई है.

Advertisements
Advertisement