मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक बार फिर मंदिर चोरी की घटना सामने आई है। बेहट थाना क्षेत्र के अरोरा गांव स्थित प्रसिद्ध मेवाती बाबा मंदिर से अज्ञात चोर 60 पीतल के छोटे-बड़े घंटे चुराकर फरार हो गए। घटना का खुलासा तब हुआ जब मंदिर की देखरेख करने वाले मोहन सिंह गुर्जर चित्रकूट यात्रा से लौटे।
जानकारी के मुताबिक, मोहन सिंह 3 जून को चित्रकूट के लिए रवाना हुए थे। जाने से पहले उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की थी और तब मंदिर में सभी घंटे अपनी जगह पर मौजूद थे। 17 जून को जब वे लौटे तो गांव के लोगों ने उन्हें मंदिर में चोरी की सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि 6 जून को भैंस चराते वक्त उन्होंने देखा कि मंदिर से घंटे गायब थे।चोरी हुए घंटों में एक 10 किलो का बड़ा घंटा था जिस पर ‘मेवाती बाबा’ अंकित था और एक 5 किलो का घंटा था जिस पर ‘चक गुनारा’ लिखा हुआ था। बाकी घंटियों का वजन 250 ग्राम से 1 किलो तक था।
मोहन सिंह ने तुरंत बेहट थाना पहुंचकर चोरी की लिखित शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि इस चोरी में उसी गैंग का हाथ हो सकता है, जिसे हाल ही में उटीला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस गिरोह से 275 किलो वजनी 49 पीतल के घंटे बरामद किए गए थे।पुलिस अब इस गिरोह से पूछताछ कर रही है और मेवाती बाबा मंदिर की चोरी से जोड़कर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है। मंदिर में चोरी की इस वारदात से ग्रामीणों में गुस्सा और आक्रोश है, वहीं पुलिस पर जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने का दबाव भी बढ़ गया है।