भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और पाकिस्तान के लगातार भारतीय सैन्य ठिकानों पर ड्रोन हमले के प्रयास के बाद ग्वालियर का महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन (एयरबेस) हाई अलर्ट पर है। एयरबेस के आसपास सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। पुलिस रात भर से आसपास के पांच किलोमीटर में कड़ी चेकिंग के साथ ही पूरे शहर में चेकिंग कर रही है। एयरबेस के आसपास बसे गांव में सर्चिंग की है।
जिन घरों में शादी है वहां पहुंचकर छानबीन की है। आज शुक्रवार को भी ग्वालियर एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट्स कैंसिल हैं। मंगलवार से लगातार ग्वालियर से उड़ाने रद्द की गई हैं। इसके अलावा आपातकालीन हालात में लोगों की मदद के लिए ग्वालियर के कन्ट्रोल कमांड सेंटर में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसका नंबर भी सार्वजनिक किया गया है, जिससे किसी भी तरह के हालात से तत्काल निपटा जा सके।
एयरफोर्स स्टेशन के रास्तों पर दिन रात चेकिंग ग्वालियर के महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन (एयरबेस) की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस दिन रात चेकिंग कर रही है। जिसमें भिंड-इटावा रोड, डीडी नगर रोड, गोला का मंदिर सहित ग्वालियर बायपास पर कड़ी चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही एयरफोर्स स्टेशन पर अंदर जाने वाले बाहरी लोगों का प्रवेश भी बंद कर दिया है। एयरबेस में सिर्फ वही लोग जा सकते हैं, जिन को सेना की अथॉरिटी ने परमिशन दी है।
आज तक सभी फ्लाइट कैंसिल ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल से दिल्ली, बैंगलुरू, मुम्बई के लिए सीधी फ्लाइट्स हैं। इसके साथ ही कई जगह के लिए बाया दिल्ली व व मुम्बई उड़ाने हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 9 मई मतलब आज शुक्रवार तक सभी तरह की उड़ाने रद्द की हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी की माने तो आगे भी फ्लाइट्स कैंसिल रह सकती हैं।
हाई अलर्ट पर ग्वालियर, चारो नाकों पर कड़ी चेकिंग पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की थी। इसके विरोध में पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों और सिविल एरिया में हमला शुरू कर दिया है। इसके साथ ही भारत की ओर से भी कड़ा जवाब दिया जा रहा है। ग्वालियर में एयरफोर्स स्टेशन होने के कारण भारत के 244 देश शहरों में बेहद संवेदनशील माना जाता है।
यही कारण है कि ग्वालियर पुलिस ने गुरुवार रात से ही चेकिंग शुरू कर दी है। शहर के सभी चारों नाकों और शहर के अंदर चौराहे पर पुलिस अफसर कड़ी चेकिंग कर रहे हैं। हर संदिग्ध की तलाश की जा रही है पुलिस अफसर का कहना है कि यह चेकिंग सुरक्षा की दृष्टि से की जा रही है जिससे कोई भी अवांछित व्यक्ति शहर में प्रवेश न कर सके।
ग्वालियर में आपात कालीन कन्ट्रोल रूम, यहां मिलेगी 24 घंटे मदद देश में चल रहे हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ग्वालियर द्वारा मोती महल स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम में शहर के नागरिक किसी भी आपातकालीन स्थिति में इस नंबर 0751 -2646606 पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं और जानकारी दे सकते हैं।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने शहर की स्थितियों की समीक्षा करते हुए मोतीमहल स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर में कंट्रोल रूम पर 24 घंटे नजर रखने एवं कर्मचारी उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। इस कंट्रोल रूम पर शहर के नागरिक किसी भी आपातकालीन स्थिति में संपर्क कर जानकारी दर्ज कर सकते हैं।