मध्य प्रदेश: ग्वालियर जिले में अवैध तरीके से भट्टियां लगाकर हजारों लीटर देसी कच्ची शराब बनाई जा रही है और बेची जा रही है. हालांकि आबकारी विभाग के द्वारा समय-समय पर मुखबिर की सूचना तंत्र पर करवाई होती रही है लेकिन बावजूद इसके इस तरह के कारोबार डबरा, भितरवार जैसे ग्रामीण इलाकों में फल फूल रहे हैं.
वहीं आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश के आदेश अनुसार अवैध शराब के निर्माण, परिवहन, संग्रहण एवं विक्रय पर कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
इसी कड़ी में मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने भितरवार क्षेत्र के गोपालपुरा कंजर डेरा,गोहन्दा कंजर डेरा,मोहनपुर कंजर डेरा, चकमियां पुर कंजर डेरा,तथा प्रजापति मोहल्ला भितरवार पर दबिश दी जिसमें विभिन्न स्थानों से लगभग 5000 किलो ग्राम गुडलाहन 250 लीटर हाथ भट्टी शराब और 70 देसी शराब के पौआ जप्त किए साथ ही कार्रवाई के दौरान आबकारी अधिनियम 1915 के तहत कुल 12 प्रकरण भी दर्ज किए गए. वहीं कार्रवाई के दौरान जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 650000 रुपए आंकी गई है.