ग्वालियर (Gwalior) से रिश्तों को कलंकित करने वाली एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. एक महिला ने अपने पति की बीस लाख की बीमा पॉलिसी के पैसे लेने की बदनीयत से अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ मिलकर हत्या कर दी.
पति का बीमा एक्सीडेंट का था तो ऐसे तो पैसे मिलते नहीं, इसके बाद महिला ने इस हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए उसकी लाश को गाड़ी से कुचल दिया. इस मामले में हत्यारी पत्नी सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
ये पूरी घटना 4 अप्रैल की है. इस दिन रामाधार जाटव नामक युवक की सड़क पर पर कुचली हुई हालात में लहूलुहान लाश मिली थी. देखने से ऐसा लग रहा था कि ये एक्सीडेंट का मामला है. पुलिस ने भी एक्सीडेंट मानकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि जब पुलिस कथित एक्सीडेंट स्थल पर पहुंची तो उसे मृतक के पैर नंगे मिले. उसके जूते गायब थे. इस एक बात ने पुलिस के मन मे संदेह पैदा कर दिया और उसे शंका हुई कि कहीं ये हत्या तो नहीं है? पुलिस के शक को पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने और भी पुख्ता कर दिया. जब उसमें पता चला कि रामाधार जाटव की मौत एक्सीडेंट में नहीं बल्कि बल्कि गला घोंटने के कारण हुई है. मृतक का फोन भी घटनास्थल से पन्द्रह किलोमीटर दूर मिलने से संदेह और भी गहरा होता चला गया.