Gwalior Railway Station: ट्रेन से रेस लगाने कार लेकर प्लेटफार्म पर पहुंचा युवक, पत्नी के मायके जाने से था नाराज

ग्वालियर। नशे की हालत में लोगों से ‘आज तेरा भाई गाड़ी चलाएगा’ वाला डॉयलाग तो आपने बहुत सुना होगा, लेकिन ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर जो हुआ उससे सभी हैरान रह गए। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर बुधवार की देर रात एक युवक शराब के नशे में ट्रेन से रेस लगाने के लिए कार चढ़ा दी। स्टेशन पुनर्विकास कार्य के चलते प्लेटफार्म तक बैकहो लोडर जैसी बड़ी मशीनों के आवागमन के लिए आफिसर रेस्ट हाउस के पास से रास्ता बनाया गया है। युवक उसी रास्ते से कार लेकर प्लेटफार्म तक आ गया।

Advertisement

प्लेटफार्म पर कार पहुंचते ही यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। आरपीएफ के जवानों ने युवक को पकड़कर कार को प्लेटफार्म से हटाया। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसकी शराब पीने की आदत से नाराज होकर पत्नी मायके चली गई है। इसी गुस्से में वह कार लेकर प्लेटफार्म पर आ गया था। युवक के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Ads
Advertisements