Gwalior : जमीन की नाप-जोख कराने गया राजस्व विभाग, आपसी विवाद में लौटना पड़ा उल्टा पैर

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से हैरान करने वाली खबर आई है. यहां उच्च न्यायालय के आदेश पर जमीन के सीमांकन के दौरान मंगलवार को दो गुटों में विवाद हो गया. हालात ऐसे बने कि राजस्व विभाग के अमले को जान बचाकर भागना पड़ा. जमीन की नाप-जोख कराने गए अमले में शामिल पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार, सरोल थाना क्षेत्र के हुरावली मेहरा में जमीन का विवाद चल रहा है और उच्च न्यायालय के फैसले पर जमीन का सीमांकन किया जाना था. इसके लिए तहसीलदार अनिल माधव, राजस्व निरीक्षक, पटवारी सहित राजस्व अमला खेत पर सीमांकन के लिए पहुंचे, इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया और बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए. दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ.

जान बचाकर भागे राजस्व विभाग

पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों के विवाद और झगड़े के बने हालात के बीच राजस्व अमले को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा है. CSP अशोक जादौन ने बताया है कि उच्च न्यायालय के आदेश पर राजस्व का दल सीमांकन के लिए गया हुआ था… तभी सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई. इसके अलावा, गाली-गलौज और पत्थरबाजी भी की गई.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इस मामले में पटवारी की शिकायत पर 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. राजस्व विभाग ने एक वीडियो फुटेज उपलब्ध कराया है, जिसमें मारपीट करते हुए 14-15 लोगों को देखा जा सकता है. पुलिस FIR दर्ज किए जाने के बाद आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisements
Advertisement