Vayam Bharat

ग्वालियर: हाईवे पर दौड़ते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर बचाई जान, ट्रक जलकर कबाड़

ग्वालियर में आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दौड़ते एक ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक पुट्टी लोड करके ला रहा था. कुछ ही मिनट में आग इतनी बढ़ गई की चालक और क्लीनर ट्रक को हाइवे किनारे खड़ा कर दिया और समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली और तत्काल आग की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड दमकल की एक गाड़ियां मौके पर पहुंची और बडी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर पानी डालकर काबू पा लिया गया. ट्रक में आग लगने का कारण टायर फटना बताया जा रहा है.

Advertisement

घटना बुधवार दोपहर की घाटीगांव हाईवे के पास की है. जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची ट्रक पूरी तरह से जल चुका था. आग में कोई जनहानि नहीं है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दिल्ली से ट्रक चालक ट्रक क्रमांक HR69 D 1543 में पुट्टी भरकर आ रहा था. अभी ट्रक निरावली बायपास के पास पहुंचा ही था कि ट्रक का अगला टायर फट गया जिससे के केबिन में धुआं उठने लगा. ट्रक में धुआं उठता देख ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक को हाइवे के किनारे खड़ा कर दिया.

ट्रक में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते आग की लेफ्ट इतनी तेज हो गई थी कि ट्रक सहित उसमें भरा माल जल कर राख हो गया. जिसकी सूचना ट्रक के चालक ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाडी मौके पर पहुंची थी. जिसके बाद ट्रक में लगी आग को एक घंटे की मशक्कत के बाद पानी डालकर बुझा दिया गया. इस आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पानी लगा है, फिलहाल इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है.

फायर ब्रिगेड अधिकारी आती बाल सिंह यादव का कहना है कि सूचना मिली थी कि घाटीगांव बायपास हाईवे पर एक ट्रक में आग लग गई है. सूचना मिलने पर कंट्रोल रूम से एक गाड़ी भेजी गई थी, जहां आग पर एक गाड़ी पानी डालकर काबू पा लिया है. लेकिन ट्रक में भरा लाखों का माल जलकर राख हो गया है. फिलहाल इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है, ट्रक में आग टायर फटने के चलते लगना बताई जा रही है.

Advertisements