Vayam Bharat

पीएम मोदी की सौगात से ग्वालियर होगा ईको फ्रेंडली, मध्य प्रदेश में अब गोबर से फर्राटा भरेंगी गाड़ियां

ग्वालियर: देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन ने 10 साल पूरे किए हैं और इसी अवसर पर स्वच्छता के साथ पर्यावरण की समृद्धि और रीसाइक्लिंग का बड़ा उदाहरण देती मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला ग्वालियर की आदर्श गौशाला में कंप्रेस्ड बायो गैस (बायो सीएनजी) प्लांट का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया. अब इस गौशाला में हर दिन 2 टन बायो सीएनजी गोबर के जरिये तैयार होगी.

Advertisement

निगम के साथ आमजन भी खरीद सकेंगे बायो सीएनजी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ”ब्रह्मांड के इतिहास में आज का दिन स्वर्ण दिन है, क्योंकि आज ही के दिन गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म हुआ था. गौ पालन, गौधन हमारे लिए जीवनदाई है. मेरा ग्वालियर की गौशाला से दिल का लगाव है. सांसद निधि से 2 करोड़ रुपए दिए थे, काम के लिए अब इसी प्लांट से निगम की गाड़ियां सीएनजी चलेगी. जो गैस बचेंगी, वह बेची जाएगी. ग्वालियर प्राकृतिक खेती में नंबर वन आएगा.” इसके साथ ही सिंधिया ने कहा कि इस गौशाला को ईको टूरिज्म का हब बनाया जाएं.

‘श्रद्धा का केंद्र और बिज़निस मॉडल है आदर्श गौशाला’
मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, ”गौ सेवा करना चार धाम की यात्रा करने के बराबर पुण्य मिलता है. गौ संरक्षण हमारी रग रग में बसा हुआ है. ग्वालियर की गौशाला श्रद्धा का केंद्र बनी है, बिजनेस का मॉडल भी बनी है.” आपको बता दें कि ग्वालियर की आदर्श गौशाला प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला है, इस गौशाला में दस हजार से ज्यादा गौवंश मौजूद हैं.

2 टन सीएनजी, 20 टन खाद मिलेगा प्रतिदिन

गौशाला के नवनिर्मित कंप्रेस्ड बायो गैस संयंत्र में अब गोबर से प्रतिदिन 2 टन सीएनजी और 20 टन सर्वोत्तम गुणवत्ता का बायो जैविक खाद तैयार होगा. साथ ही इस गौशाला की खास बात ये है कि गौशाला की देखरेख हरिद्वार के साधु संत करते हैं. जो गौसेवा के साथ साथ गोबर से गोकास्ट समेत अन्य तरह की इकोफ्रेंडली चीजों का निर्माण कर उपलब्ध कराते हैं. इस गौशाला में करीब 10 हजार गौवंश की देख रेख की जाती है.

Advertisements