Left Banner
Right Banner

ग्वालियर: 5वीं मंजिल से गिरकर महिला की मौत, सिपाही पति पर फेंकने का आरोप; विवाद बना मौत की वजह?

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक पुलिस कांस्टेबल की पत्नी की 5वीं मंजिल की छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. घायल अवस्था में महिला को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान देर रात दम तोड़ दिया. परिजन ने महिला की हत्या का पति पर गंभीर आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल मृतका आरती राठौर बहोड़ापुर थाना अंतर्गत सागर ताल रोड स्थित सरकारी बिल्डिंग में रहती थीं. आरती का पति दिलीप राठौर थाटीपुर थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात है. गुरुवार रात करीब 8 बजे आरती की पांचवी मंजिल से गिर कर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद घायल अवस्था में उसे जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई.

5वीं मंजिल से गिरकर महिला की मौत

आरती के परिजनों ने पति दिलीप पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि दिलीप ने आरती के साथ मारपीट करने के बाद उसे छत से फेंक दिया. दिलीप आए दिन आरती से दहेज की डिमांड करता था और दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. परिजन को घटनास्थल पर खून के निशान मिले हैं. पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि आरती के साथ मारपीट की गई है. इससे पहले पुलिस को आरती के सरकारी बिल्डिंग की छत से कूदने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कांस्टेबल दिलीप राठौर के फ्लैट पर ताला लगा मिला. वहीं बाद में पति और बच्चे भी अस्पताल पहुंच गए.

पुलिस कर रही जांच

आरती और दिलीप की शादी वर्ष 2017 में हुई थी. दोनों के एक बेटा और एक बेटी है. बेटी निधि की उम्र 6 साल है और बेटे विहान की उम्र 2 साल है. वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने कहा कि दिलीप राठौड़ थाटीपुर थाने में कांस्टेबल है और उसका विवाह आरती राठौर से हुआ था. आरती की मौत के मामले में परिजनों व अन्य लोगों के स्टेटमेंट लिए जा रहे हैं.

Advertisements
Advertisement