हरदोई : जिले के शाहाबाद एवं बावन ब्लॉक क्षेत्र में ज्ञानधारा पशु आहार खाने के बाद 12 भैंस एवं 2 बैलों की मौत हो गई, जबकि कई पशु बीमार हैं. शाहाबाद के कछेलिया पुरवा में ज्ञान धारा पशु आहार खाने के बाद चार भैंसों की मौत हो गई, जबकि आठ पशु बीमार हैं, वहीं बावन ब्लॉक के तेरिया गांव में 8 भैंस एवं 2 बैलों की यही पशु आहार खाने के बाद मौत हो गई थी.
हरदोई जिले के शाहाबाद ब्लॉक अंतर्गत कछेलिया पुरवा गांव निवासी सर्वेश कुमार पुत्र कृष्ण अवतार की एक भैंस की मंगलवार को मौत हो गई, सर्वेश की तीन दिन पहले भी 3 भैंसों की मौत हो गई थी. सर्वेश ने बताया कि उसने अपनी भैंसों को ज्ञानधारा पशु आहार खिलाया था, जिसके बाद सभी चारों भैंसों की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. वहीं ग्रामीण राम जी, सत्यपाल, श्रवण कुमार की भी आठ गाय एवं भैंस ज्ञानधारा पशु आहार खाने के बाद बीमार हो गईं हैं.
ज्ञानधारा पशु आहार खाने से सोमवार को जिले के बावन ब्लाक क्षेत्र के तेरिया गांव में 8 भैंसों एवं 2 बैलों की मौत हो गई थी. इतना ही नहीं सांडी ब्लाक में भी यही पशु आहार खाने के बाद कई पशु बीमार हो गए. कछेलिया पुरवा निवासी उपरोक्त पशु मालिकों ने ज्ञान धारा पशु आहार की बिक्री पर रोक लगाने, कार्रवाई करने और मुआवजा दिलाने की प्रशासन से मांग की है.