गुजरात में सूरत के सिटी लाइट इलाके में एक स्पा और जिम में लगी आग की घटना में स्पा में काम करने वाली और मूल रूप से सिक्किम राज्य की रहने वाली दो महिलाओं की मौत हो गई थी. गुजरात सरकार के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के ऑफिस के ठीक सामने में कॉमर्शियल बिल्डिंग में आग की इस घटना को लेकर सूरत शहर की उमरा थाना पुलिस जांच कर रही थी.पुलिस ने अपनी जांच की दौरान दो महिलाओं की मौत में हत्या का मामला दर्ज कर एक स्पा सलून और एक जिम संचालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य स्पा संचालक को फरार बताया है.
सूरत की उमरा थाना पुलिस की गिरफ्त में आए यह वही दो लोग हैं जो सूरत शहर के सिटी लाईट ईलाके में अमृत्व नाम से स्पा और जिम चला रहे थे.पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन लोगों में एक का नाम शाहनवाज हारून मिस्त्री है जबकि दूसरे का नाम दिलशाद खान सलीम खान है.इनमें से दिलशाद खान सलीम खान एएलएफ हेयर &ब्यूटी लॉन्ज के नाम से स्पा और सलून चला रहा था जबकि शाहनवाज हारून मिस्त्री और वसीम रऊफ चौहान जिम-11 के नाम से जिम चला रहे थे.स्पा और जिम के नाम अंदर से कुछ और थे जबकि बाहर से अमृत्व लिखा था.पुलिस ने इस मामले में अन्य एक स्पा संचालक वसीम रऊफ चौहान को फरार घोषित किया है.
सूरत शहर के पॉश इलाका कहे जाने वाले सिटी लाइट इलाके में शिव पूजा शॉपिंग सेंटर बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर हॉल नंबर एक में किराए के तौर पर जिम -11 और हेयर एंड ब्यूटी लॉन्च चल रहा था .इस बिल्डिंग में जिम 11 नाम से जिम जून 2019 से चला रहा है जबकि एएलएफ हेयर और ब्यूटी लॉन्च अगस्त 2022 से चल रहा है.
6 नवंबर 2024 की शाम को जिम वाले हिस्से में अचानक से आग लग गई थी जिसमें वहां काम कर रहे कुल 5 लोग फंस गए थे जिनमें 4 महिला और 1 पुरुष शामिल था.आग लगने की खबर मिलते हैं सूरत महानगरपालिका की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची थी और वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन कर नागालैंड की रहने वाली दो महिलाओं और जिम में केयर टेकर के तौर पर काम करने एक शख्स सहित तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था .जबकि मूल रूप से सिक्किम की रहने वाली और स्पा सलून में काम करने वाली बिंदु हांगमा असराज लिंबु और मनीषा भद्र दमाई की मौत हो गई थी.
उनके शवों को बाथरूम से निकालकर न्यू सिविल अस्पताल में पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजा गया था.सूरत के उमरा पुलिस थाने में इस घटना को लेकर प्रथम दृष्टया आकस्मिक मौत की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया गया था और मृतक दोनों महिलाओं का फॉरेंसिक पोस्टमार्टम करवाया गया था.मृतक महिलाओं की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी दम घुटने से मौत हुई है.उमरा थाना पुलिस की जांच के साथ-साथ अन्य विभागों की टीम भी जांच में जुटी थी.
फायर विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शिव पूजा शॉपिंग सेंटर नामक बिल्डिंग की एनओसी साल 2022 में दी गई थी और अगस्त 2024 को रिन्यू करवाई गई थी .जबकि जिम 11 और ऑफ हेयर एंड ब्यूटी लॉन्च की एनओसी नहीं दी गई थी .वर्ष 2022 और अगस्त 2024 में जरूरी सूचना के साथ सूरत फायर विभाग द्वारा स्पा सैलून और जिम चलाने वालों को नोटिस भी दिया गया था लेकिन बावजूद इसके संचालकों ने आर्थिक लाभ लेने के लिए फायर विभाग की नोटिस को अनदेखा कर लापरवाही दिखाई थी और उस लापरवाही की टेक्निकल गलतियों के कारण दो महिलाओं की मृत्यु हुई थी .इस मामले में उमरा पुलिस थाने में बीएनएस की धारा 105, 110 और 56 के तहत मामला दर्ज किया गया है और इसके तहत जिम 11 के नाम से जिम चलाने वाले संचालक शाहनवाज हारून मिस्त्री को गिरफ्तार किया गया है जबकि वसीम और रऊफ चौहान को फरार घोषित किया गया है.
सूरत पुलिस के डीसीपी विजय सिंह गुर्जर ने मीडिया से कहा कि यहां पर अवैध रूप से कोई प्रवृत्ति चल रही है इसकी कोई भी शिकायत नहीं मिली थी और ना ही कोई पड़ोसियों ने सूचना दी थी .यदि वहां पर ऐसा कुछ चल रहा था उसकी भी हम छानबीन कर रहे हैं.