चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वे दिनदहाड़े या रात के सन्नाटे में भी हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे. मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना (डिहवा) गांव में 21 जुलाई की रात जिम संचालक अरविंद यादव (37) की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को लेकर जिले भर में सनसनी फैल गई है.
मृतक के परिजनों के अनुसार, 21 जुलाई की रात लगभग 10:40 बजे, चार मोटरसाइकिलों पर सवार करीब 12 युवक उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए अरविंद यादव को पूछने लगे. उस वक्त अरविंद घर पर मौजूद नहीं थे. आरोपी वहां से कुछ दूर स्थित उनके जिम पर पहुंचे, जहां मृतक के पिता से उनकी कहासुनी और अभद्रता हुई. उसी दौरान जैसे ही अरविंद यादव जिम से बाहर आए, हमलावरों ने घेरकर उन पर गोलियां चला दीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
मृतक के भाई राजू यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि जब आरोपी घर पर आए और गाली-गलौज करने लगे, हमने उसी समय 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन करीब 30 मिनट तक कोई पुलिस नहीं पहुंची और इसी बीच घटना घट गई. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और 8 नामजद आरोपियों पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया है. हालांकि घटना के 48 घंटे बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे परिजनों में नाराज़गी है. वे आरोपियों के एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं.
यूपी में बढ़ते अपराध और सवालों के घेरे में पुलिस व्यवस्था
यह वारदात ऐसे समय सामने आई है जब उत्तर प्रदेश सरकार अपराध और अपराधियों के खिलाफ “जूनून और जीरो टॉलरेंस” की नीति पर काम कर रही है. बावजूद इसके, चंदौली जैसे सीमावर्ती जिलों में अपराधियों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे. हाल के महीनों में जिले में लूट, हत्या और तस्करी की कई घटनाएं पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रही हैं. इस घटना ने पुलिस की आपात सेवा व्यवस्था (112 रिस्पॉन्स टाइम) पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर लगातार दबिश दी जा रही है. जल्द ही सभी अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में होंगे.