जिम ट्रेनर का दावा- बॉन्डेज रिलेशन के दौरान हुई पत्नी की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

तमिलनाडु के होसूर जिले से एक 34 वर्षीय जिम ट्रेनर को गिरफ्तार किया गया है. जिम ट्रेनर की गिरफ्तारी पत्नी की हत्या के आरोप में हुई है. हालांकि, आरोपी का कहना है कि पत्नी की मौत बॉन्डेज सेक्स के दौरान हुई. भास्कर एक जिम ट्रेनर है, जो चार जिम चलाता है. जबकि उसकी पत्नी शशिकला भी महिलाओं के लिए एक जिम चलाती थी. दंपति के चार साल और दो साल के बच्चे भी हैं.

Advertisement

बेंगलुरू में प्ले स्कूल चलाने के दौरान शशिकला को भास्कर से प्यार हो गया था. इसके बाद 2018 में उनकी शादी हो गई. शशिकला को भास्कर पर किसी और से संबंध होने का शक था, जिसके कारण अक्सर दोनों में बहस होती थी. 30 अप्रैल को भास्कर ने शशिकला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और मेडिकल टीम को बताया कि शशिकला की नाक से खून बहने लगा और वह सेक्स करते समय बेहोश हो गई थी.

हालांकि, डॉक्टरों ने शशिकला को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद अस्पताल की टीम ने मामले की सूचना जिला सिपकोट पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस टीम ने जांच शुरू की. पुलिस ने शशिकला की गर्दन पर गला घोंटने के निशान पाए. इसके बाद शव को जिला सरकारी अस्पताल भेज दिया.

मामले में पूछताछ करने पर भास्कर ने पुलिस को बताया कि उसने और शशिकला ने शराब पी थी और फिर बॉन्डेज सेक्स किया. जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि शशिकला के पिता और रिश्तेदारों ने गिरफ्तारी के बाद भास्कर के दावे को मानने से इनकार कर दिया था. शशिकला के पिता अरुल ने कहा कि भास्कर ने 14 लाख रुपये दहेज लिया था और लगातार उससे लड़ता था.

दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती थी. ऐसे में उसने हाथ-पैर बांधकर उसकी हत्या कर दी. फिर उसे अस्पताल ले गया और मुझे फोन करके कहा कि मेरी बेटी मर गई है. वह उसे पीटता था और हमने उसे पहले भी दो बार अस्पताल में भर्ती कराया था. इसको लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी.

Advertisements