सरकार से भीख मांगने की आदत, मंत्री के बयान पर कांग्रेस का हल्ला बोल

 

Advertisement

सतना :  पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस 6 मार्च से जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन की शुरुआत करेगी.

कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री के बयान की कड़ी निंदा की. मंत्री प्रहलाद पटेल ने राजगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है. इस बयान के विरोध में 8 मार्च को जिला मुख्यालय में बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा.

विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के प्रभाव पर दिलीप मिश्रा का कहना है कि विपक्ष का काम सरकार की गलतियों का विरोध करना है. उन्होंने कहा कि इसका जनता या सरकार पर कितना असर पड़ता है, यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है.

इस दौरान सतना मेडिकल कॉलेज की कैंसर यूनिट में कटौती का मुद्दा भी उठा. विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने बताया कि इस मामले में विधानसभा में सवाल लगाया गया है. विधानसभा से जवाब मिलने के बाद जनता के साथ मिलकर आगे की रणनीति तय की जाएगी.

Advertisements