नई दिल्ली: दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो पैसों के लिए दूसरों को नुकसान पहुंचाने से लेकर तबाही मचाने तक से बाज नहीं आते.अमेरिका के ओहियो से ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां HIV जैसी सेक्शुअली ट्रांसमिटेड घातक बीमारी से संक्रमित एक 30 साल की सेक्स वर्कर ने सबकुछ जानने के बावजूद 211 क्लाइंट्स के साथ संबंध बनाए.
एक रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि लिंडा लेसेसे ने 1 जनवरी, 2022 से अब तक पिछले दो सालों में अलग- अलग राज्यों के 211 ग्राहकों के साथ यौन संपर्क किया था. जबकि उसे पहले ही पता चल चुका था कि वह HIV पॉजिटिव है और अपने काम के चलते इस संक्रमण को बुरी तरह फैला सकती है.
लेसेसी ने अपने अधिकतर क्लाइंट्स को पश्चिम वर्जीनिया की सीमा के पास दक्षिण-पूर्व ओहियो के एक छोटे से शहर मैरिएटा में बुलाया था. माना जा रहा है कि लेसेसी के चलते संभवत: संक्रमित हुए लोग पूर्वी तट के पार रहते हैं. मामले का खुलासा होने के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है.
एक- एक को फोन कर रही पुलिस
पुलिस ने स्थिति के बारे में अलर्ट करने के लिए लेसेसी के ग्राहकों को फोन करना शुरू कर दिया है. वाशिंगटन काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रमुख उप मार्क वार्डन ने कहा,’यह कॉल्स सार्वजनिक स्वास्थ्य जागरूकता है. यह कोई स्कैम नहीं है.
कैसे हुआ लेसेसी का खुलासा?
13 मई को लेसेसी को किसी को सेक्स के लिए ऑफर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद पुलिस को पता चला कि वह दो साल से अधिक समय से एचआईवी पॉजिटिव थी और उसे इसकी जानकारी थी. अगले दिन, उसको एचआईवी टेस्ट के बाद उसे दोषी ठहराया गया. ये एक तीसरी डिग्री का अपराध है.