13 दिसंबर की रात मुंबई में ब्रायन एडम्स के लाइव कॉन्सर्ट ने हजारों फैंस का दिल जीत लिया.कनाडाई रॉक लीजेंड ने अपने ‘सो हैप्पी इट हर्ट्स’ वर्ल्ड टूर के तहत शानदार परफॉर्मेंस दी. लेकिन, इस दौरान मैनेजमेंट की खामियां भी सामने आईं, जिसने एक शख्स को शर्मिंदगी उठाने पर मजबूर कर दिया.
बाथरूम की कमी से पेश आई परेशानी
मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े शेल्डन अरंजो, जो डायबिटीज़ के मरीज हैं, इस शो का हिस्सा बनने पहुंचे थे. लेकिन बॉम्बे कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन सेंटर में हजारों लोगों के लिए सिर्फ तीन वॉशरूम थे. लंबी कतारों के चलते शेल्डन को मजबूरी में अपनी पैंट में पेशाब करना पड़ा.
सोशल मीडिया पर साझा किया दर्द
शेल्डन अरंजो ने इस शर्मनाक स्थिति के बाद अपनी गंदी पैंट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने लिंक्डइन पर एक पोस्ट लिखते हुए Zomato के फाउंडर दीपिंदर गोयल को भी टैग किया.उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए शर्मनाक नहीं है क्योंकि मैं डायबिटीज का मरीज हूं और ऐसी स्थिति में खुद को रोक पाना मुश्किल होता है.’ बता दें, ब्रायन एडम्स का यह इवेंट Zomato Live ने ऑर्गनाइज किया था.
शेल्डन ने बताया, ‘मैंने हर वॉशरूम के बाहर लंबी लाइन देखी. पता था कि मैं इतनी देर तक खुद को रोक नहीं पाऊंगा. मुझे पवेलियन के दूसरे छोर पर जाने को कहा गया, लेकिन वहां भी एंट्री नहीं मिली.’
पेशाब के लिए पेड़ के पीछे जाना पड़ा
जब कोई और विकल्प नहीं बचा, तो शेल्डन ने पास के एक पेड़ के पीछे जाने की कोशिश की. उन्होंने लिखा, ‘गोल्ड टिकट होने के बावजूद मुझे बाथरूम इस्तेमाल करने नहीं दिया गया. कुछ सुरक्षा गार्ड्स को चकमा देकर पेड़ के पास पहुंचा, लेकिन तब तक पैंट गीली हो चुकी थी.
मैनेजमेंट से की अपील
शेल्डन ने पोस्ट में लिखा कि ब्रायन एडम्स की शानदार परफॉर्मेंस ने उनकी शाम को बचा लिया. उन्होंने आयोजकों से अपील की कि बड़े इवेंट्स में इंटरनेशनल आर्टिस्ट को बुलाने से पहले बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखें. गौरतलब है कि ब्रायन एडम्स ने 8 दिसंबर को कोलकाता से अपने भारत टूर की शुरुआत की थी. मुंबई में उनकी परफॉर्मेंस के बाद फैंस ने शो की तारीफ की, लेकिन मैनेजमेंट की व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है.