सहारनपुर हज से लौटे हाफिज की बाइक हादसे में मौत, बेटा घायल…शव ले गए परिजन

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर के छुटमलपुर में रोड पर पंचायत घर के सामने हुए सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया. फतेहपुर भादो निवासी मौलवी आबिद (55) की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, वे नानका के जामिया सतारिया मदरसे में हाफिज थे और सुबह पढ़ाने के लिए जा रहे थे. उनकी बाइक की सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई.

Advertisement

उनके साथ बैठे 9 वर्षीय बेटे मुकीम को हल्की चोटें आईं. दूसरी बाइक सवार विकास नगर देहरादून निवासी विकास भी गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद मुकीम को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि विकास को देहरादून हायर सेंटर रेफर किया गया.

परिजनों के अनुसार, मौलवी आबिद करीब 10 दिन पहले ही हज से लौटे थे. वह सुबह नियमित रूप से मदरसे पढ़ाने जा रहे थे. हादसे की सूचना के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और कानूनी कार्रवाई किए बिना शव को अपने साथ ले गए.

 

Advertisements