सिंगरौली : जिले में दिन शुक्रवार की देर शाम बैढ़न व देवसर नगर से लेकर आसपास के गांव में तेज तूफान एवं मूसलाधार बारिश के साथ ओले गिरे हैं. अचानक मौसम ने करवट बदला और झमा-झम बारिश शुरू कर दिया. इस बेमौसम बारिश से गेहूॅ एवं दलहनी फसलों को भारी मात्रा में नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
दरअसल बीते दिन कल गुरूवार से ही मौसम ने फिर से करवट बदला है. बीते रात से ही ठण्ड हवाओं का असर था. वही आज दोपहर के बाद से ही आसमान में बादल धीरे-धीरे मड़राने लगे। शाम होते ही बैढ़न व देवसर इलाके में तेज तूफान एवं झमा-झम बारिश होने लगी. यहां तक कि देवसर इलाके में ओले भी गिरने लगे.
जिससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं. हमारे देवसर संवाददाता बृजेश चतुर्वेदी ने बताया है कि बेमौसम मूसलाधार बारिश एवं तेज तूफान से आले से गिरने से रबी फसल गेहूॅ व दलहन में अरहर व चना को भारी नुकसान होने का अनुमान है. हालांकि बैढ़न इलाके में रात करीब 8 बजे तेज तूफान व बारिश का व्यापक असर रहा.
पहले धूल भरी आंधी आई. इसके बाद बारिश होने लगी. आंधी से बैढ़न नगर के कई होल्डिंग भी गिर पड़े. हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है. लेकिन बेमौसम बारिश से किसानों में चिंताएं बढ़ गई हैं.
बिजली व्यवस्था चरमराई
तूफान आते ही बैढ़न समेत देवसर इलाके में बिजली गुल हो गई। बैढ़न शहर में जहां अंधेरा छा गया, वही देवसर इलाके में यही हालात बने रहे. उधर चितरंगी क्षेत्र में भी तेज हवाओं का चलने का भी प्रभाव रहा. फिलहाल जिले में मौसम के अचानक बदले एवं कई क्षेत्रों में तेज बारिश ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. दलहनी एवं गेहूॅ फसल खलिहानों में गहाये के लिए रखी है. जहां पानी के भिगने का डर सताने लगा है.