Vayam Bharat

बाल खींचे-सड़कों पर घसीटा, गोलियां भी चली… न्यूयॉर्क में Gay Pride सेलिब्रेशन में छिड़ गया संग्राम

अमेरिका के न्यू यॉर्क स्थित वाशिंगटन स्क्वायर पार्क में आयोजित प्राइड सेलिब्रेशन कुश्ती के खेल में तब्दील हो गया. सोशल मीडिया पर यहां का एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें महिला और पुरुष आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्टी करने वाले एक समूह आपस में लड़-झगड़ रहे हैं.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं एक-दूसरे का बाल खींच रही हैं. एक-दूसरे को घसीट रही हैं और धक्का देकर जमीन पर गिरा दे रही हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक 20 वर्षीय युवक को गोली भी लगी है और घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमेरिका में जून के आखिरी रविवार को ‘Gay Pride Day’ के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है.

जून महीने को प्राइड मंथ कहा जाता है, जिसमें वे सिविल राइट्स और LGBTQ समुदाय के लिए समानता के अधिकार की लड़ाई को याद करते हैं. हालांकि, न्यू यॉर्क सिटी प्राइड सेलिब्रेशन एक रेसलिंग मैच बन गया, जहां चारो तरफ से लोग घेरा बनाकर खड़े हैं और कुछ महिलाएं एक-दूसरे से लड़ रही हैं. आसपास मौजूद और भी लोग वहां पहुंच गए, जहां लोग घटना का वीडियो बनाते भी नजर आए.

मसलन, न्यू यॉर्क शहर में आयोजित प्राइड सेलिब्रेशन में एक महिला को खून बहते देखा गया. सोशल मीडिया पर सामने आए एक अन्य वीडियो क्लिप में दो लोगों को एक-दूसरे के साथ हाथापाई करते देखा गया. वे तबतक एक-दूसरे को पंच मारते रहे, जबतक एक जमीन पर नहीं गिर गया. वहीं वाटर फाउंटेन के पास दो महिलाओं को आपस में लड़ते देखा गया, जहां वे एक-दूसरे का बाल खींचती और घसीटती नजर आईं.

स्थानीय पुलिस ने झगड़े के बाद 22 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें 16 लोगों को डेस्क पर पेश होने के बाद रिहा कर दिया गया, जबकि छह लोग अभी भी हिरासत में हैं और उन पर आरोप लंबित हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस भीषण लड़ाई का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है.

Advertisements