Uttar Pradesh: सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ भलुआ टोला के पास रेल पोल संख्या 134 और 135 के बीच एक अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि युवक का सिर धड़ से अलग हो गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.
रविवार रात को जब यह शव मिला, तो पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही ओबरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए. हालांकि, काफी पूछताछ के बाद भी जब शव की पहचान नहीं हो सकी, तो पुलिस ने उसे मर्चरी हाउस भेज दिया.
घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई, जिसने बारीकी से जाँच की और आवश्यक साक्ष्य जुटाए. पुलिस को शव के पास से कुछ चौंकाने वाली चीजें मिलीं। मृतक के पास से बीयर की खाली केन, एक अंडा रोल और कुछ रुपये भी बरामद हुए हैं.
यह मामला आत्महत्या का है या कोई दुर्घटना, इस बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है. पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और मृतक की पहचान करने का प्रयास जारी है। इस रोंगटे खड़े कर देने वाले हादसे ने एक बार फिर रेलवे ट्रैक के आसपास सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.