गजब! मरीज के मुंह के अंदर अचानक उगने लगे बाल, वजह जान डॉक्टर भी रह गए सन्न

अगर आप भोजन कर रहे हैं और आपके भोजन करते समय बाल धोखे से मुंह में चला जाए तो इंसान परेशानी में पड़ जाता है. लेकिन अगर किसी के मुंह के अंदर ही बाल उगने लगें तो? सुनने में अविश्वसनीय लग रहा है न? लेकिन ऐसा सच में हुआ है. जी हां, मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक मरीज के मुंह के अंदर अचानक से बाल उगने लगे. इसके पीछे की जब वजह पता लगाई गई तो डॉक्टर्स भी सन्न रह गए,

जबलपुर के अधारताल निवासी 54 वर्षीय मुकेश गंभीर, जो सब्जी का ठेला लगाते हैं. पिछले नौ महीने से इस दुर्लभ समस्या से जूझ रहे हैं. नौ महीने पहले उनके गाल के अंदर एक छोटा सा छाला उभरा, जो धीरे-धीरे बड़ा होने लगा. परेशानी बढ़ने पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज के कैंसर अस्पताल में पदस्थ डॉ. अर्पण मिश्रा से अपने निजी क्लीनिक में परामर्श लिया. डॉ. मिश्रा ने जांच के बाद ऑपरेशन की सलाह दी.

मरीज को भी ऑपरेशन करवाने के अलावा कोई और उपाय नहीं दिखा, इसलिए उन्होंने सहमति दे दी. सर्जरी आशीष हॉस्पिटल में की गई, जिसमें डॉक्टर ने उनके मुंह के अंदर हुए छेद को भरने के लिए उनकी ठुड्डी की त्वचा को निकालकर वहां लगा दिया. शुरुआत में तो सब कुछ ठीक लगा, लेकिन कुछ ही हफ्तों बाद मुंह के अंदर बाल उगने लगे.

मुंह के अंदर उग रहे बाल

पीड़ित मुकेश के अनुसार, यह समस्या इतनी बढ़ गई है कि उन्हें नियमित रूप से कैंची से अपने मुंह के अंदर के बाल काटने पड़ते हैं. अगर वे ऐसा न करें, तो बाल बढ़कर उनके होंठों से बाहर आ जाते हैं. कई बार बाल काटते समय खून भी निकल आता है. इस समस्या की वजह से वे ठीक से भोजन नहीं कर पा रहे हैं, खासकर नमक और मिर्च वाले खाने से जलन होती है. इस स्थिति ने उनकी सेहत को भी प्रभावित किया है.

कोई समाधान नहीं मिला

समस्या के समाधान के लिए मुकेश ने जबलपुर के कई डॉक्टरों से परामर्श लिया, लेकिन कोई भी संतोषजनक इलाज नहीं दे सका. आखिरकार, वे देश के प्रतिष्ठित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई भी गए, लेकिन वहां के डॉक्टरों ने भी हाथ खड़े कर दिए. उन्होंने बताया कि इस तरह के मामलों में कोई विशेष इलाज उपलब्ध नहीं है.

ऐसे हुई यह समस्या खड़ी

डॉक्टरों के अनुसार, मुंह के अंदर बाल उगने की यह समस्या त्वचा प्रत्यारोपण (स्किन ग्राफ्टिंग) के कारण हुई. आमतौर पर, त्वचा को शरीर के किसी दूसरे हिस्से से लेकर ग्राफ्ट किया जाता है. चूंकि डॉक्टर ने ठुड्डी की त्वचा को गाल के अंदर लगाया था, इसलिए वहां मौजूद बालों की जड़ें (हेयर फॉलिकल्स) भी स्थानांतरित हो गईं. इसी कारण गाल के अंदर बाल उगने लगे.

क्या है इस समस्या का समाधान?

डॉक्टरों ने सुझाव दिया है कि रेडियोथेरेपी से इस समस्या को खत्म किया जा सकता है. यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें ऊतक (टिशू) पर नियंत्रित विकिरण (रेडिएशन) डालकर अनावश्यक बालों की वृद्धि को रोका जाता है. हालांकि, मरीज ने अभी तक रेडियोथेरेपी नहीं करवाई है, जिससे उसकी परेशानी जारी है.

चिकित्सा जगत के लिए भी चुनौती

मुंह के अंदर बाल उगने का यह मामला मेडिकल साइंस के लिए भी आश्चर्यजनक है. ऐसे दुर्लभ मामलों पर अभी और शोध किए जाने की जरूरत है. इस केस ने न केवल मरीज को मुश्किल में डाल दिया है, बल्कि चिकित्सा विशेषज्ञों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है कि भविष्य में ऐसे मामलों से कैसे निपटा जाए

Advertisements
Advertisement