उत्तर प्रदेश के वाराणसी पुलिस ने बीएचयू कैंपस में तेलगु डिपार्टमेंट के प्रोफेसर और एचओडी सीएस रामचंद्र मूर्ति की पिटाई के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही प्रोफेसर बी.वेंकटेश्वरन को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होनी है. पांच अन्य लोगों को अरेस्ट करने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. वहीं ये भी कहा गया कि दो बदमाशों को सुपारी देकर एचओडी सीएस रामचंद्र मूर्ति की पिटाई कराई गई थी.
ये है पूरा मामला
पूछताछ और जांच के दौरान पता चला कि पिछले साल भर से असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती चल रही थी. जिसमें वह मोदगु क़ासिम बाबू ,जो पुराने HOD का शिष्य था. उसका सिलेक्शन करना चाहते थे, लेकिन वह नियम के विरुद्ध था. वर्तमान एचओडी प्रोफेसर राम मूर्ति ने इसका विरोध किया था. इसी बात को लेकर पूर्व एचओडी ने कहा कि वर्तमान एचओडी बहुत परेशान कर रहे हैं. इसके बाद विवाद की स्थिति बनी और मारपीट का प्लान किया था.
आरोपियों ने बदला था प्लान
पुलिस इस पूरे मामले की जांच गहनता से जांच कर आरोपियों तक पहुंचने की हर संभव कोशिश कर रही है. आरोपियों ने एचओडी को पहले बाहर पीटने की योजना बनाई थी, लेकिन रेकी के बाद विभागाध्यक्ष को परिसर में ही पीट दिया. रॉड से हमला किए जाने पर वो गंभीर रूप से घायल हुए थे.