वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त मंत्रालय में बजट से पहले पारंपरिक तौर पर होने वाली ‘हलवा सेरेमनी’ मनाई. इसमें वित्त मंत्रालय के कई अधिकारी भी शामिल हुए. वित्त मंत्री ने खुद अपने हाथों से मंत्रालय के अधिकारियों के साथ हलवा बांटा. इस ‘हलवा सेरेमनी’ के साथ ही अब बजट की तैयारियों से जुड़े अधिकारी वित्त मंत्रालय के परिसर में ही ‘लॉक’ हो जाएंगे.
हलवा सेरेमनी को बजट की अंतिम तैयारियों की शुरुआत माना जाता है. इसलिए बजट के कामकाज से जुड़े अधिकारी सख्त निगरानी में रहते हैं, ताकि कोई जानकारी लीक ना हो. वहीं वित्त मंत्री को भी सख्त नियमों का पालन करना होता है.
हलवा सेरेमनी के बाद वित्त मंत्रालय का नॉर्थ ब्लॉक का दफ्तर एक बंकर में तब्दील हो जाता है. यहां काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को ना तो फोन पर बात करने की परमिशन होती है, ना ही वह अपने घर पर कॉल कर सकते हैं और ना ही मोबाइल रख सकते हैं. इतना ही नहीं किसी को भी दफ्तर परिसर से बाहर आने-जाने की भी इजाजत नहीं होती.
The final stage of the Budget preparation process for Union Budget 2024-25 commenced with the customary Halwa ceremony in the presence of Union Minister for Finance and Corporate Affairs Smt. @nsitharaman, in New Delhi, today. (1/4) pic.twitter.com/X1ywbQx70A
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) July 16, 2024
अब बजट की तैयारियों में लगे अधिकारी और कर्मचारी यहां तब तक रहेंगे, जब तक कि वित्त मंत्री का संसद में बजट भाषण पूरा नहीं हो जाता. बजट पेश होने के बाद ही वह अपने घर जा सकेंगे. सिर्फ किसी बहुत इमरजेंसी की हालत में ही उन्हें घर जाने की अनुमति मिल सकती है, लेकिन उसके लिए भी काफी सख्त निगरानी रखी जाती है. इस बीच अधिकारी या कर्मचारियों को अपने घर पर बात भी करनी होती है, तो वह हाई सिक्योरिटी लैंडलाइन से ही होती है.
हलवा सेरेमनी के साथ नॉर्थ ब्लॉक में बजट की प्रिटिंग शुरू हो जाती है. बजट की तैयारियों से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को ‘दुनिया से अलग रखने’ की प्रोसेस के तहत ही ये सेरेमनी मनाई जाती है. ये सभी अधिकारी और कर्मचारी संसद में बजट पेश होने तक नॉर्थ ब्लॉक के ‘बेसमेंट’ में ही रहते हैं. यानी अब ये सभी लोग 23 जुलाई के बाद ही यहां से बाहर जा सकते हैं.
#WATCH | Delhi: The Halwa ceremony, marking the final stage of the Budget preparation process for Union Budget 2024, was held in North Block, today, in the presence of Union Finance & Corporate Affairs Minister Nirmala Sitharaman.
A customary Halwa ceremony is performed… pic.twitter.com/mVScsFHun9
— ANI (@ANI) July 16, 2024
अगर आप बजट डॉक्युमेंट की आधिकारिक डिटेल्स चाहते हैं. तब ये आपको ‘यूनियन बजट मोबाइल ऐप’ पर मिलेगा. इस पर आपको दो भाषाओं अंग्रेजी और हिंदी में बजट की जानकारी मिलेगी. इस ऐप को आप एंड्रॉयड और एपल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा सरकार की वेबसाइट www.indiabudget.gov.in पर भी आप बजट को देख सकते हैं. वित्त मंत्री का बजट भाषण पूरा होने के बाद ही बजट के डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अवेलबल होंगे. बाकी वित्त मंत्रालय बजट भाषण के दौरान ट्विटर पर भी अहम जानकारियां शेयर करता है.