Vayam Bharat

बजट से पहले हलवा सेरेमनी… वित्त मंत्री ने कराया सभी का मुंह मीठा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त मंत्रालय में बजट से पहले पारंपरिक तौर पर होने वाली ‘हलवा सेरेमनी’ मनाई. इसमें वित्त मंत्रालय के कई अधिकारी भी शामिल हुए. वित्त मंत्री ने खुद अपने हाथों से मंत्रालय के अधिकारियों के साथ हलवा बांटा. इस ‘हलवा सेरेमनी’ के साथ ही अब बजट की तैयारियों से जुड़े अधिकारी वित्त मंत्रालय के परिसर में ही ‘लॉक’ हो जाएंगे.

Advertisement

हलवा सेरेमनी को बजट की अंतिम तैयारियों की शुरुआत माना जाता है. इसलिए बजट के कामकाज से जुड़े अधिकारी सख्त निगरानी में रहते हैं, ताकि कोई जानकारी लीक ना हो. वहीं वित्त मंत्री को भी सख्त नियमों का पालन करना होता है.

हलवा सेरेमनी के बाद वित्त मंत्रालय का नॉर्थ ब्लॉक का दफ्तर एक बंकर में तब्दील हो जाता है. यहां काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को ना तो फोन पर बात करने की परमिशन होती है, ना ही वह अपने घर पर कॉल कर सकते हैं और ना ही मोबाइल रख सकते हैं. इतना ही नहीं किसी को भी दफ्तर परिसर से बाहर आने-जाने की भी इजाजत नहीं होती.

अब बजट की तैयारियों में लगे अधिकारी और कर्मचारी यहां तब तक रहेंगे, जब तक कि वित्त मंत्री का संसद में बजट भाषण पूरा नहीं हो जाता. बजट पेश होने के बाद ही वह अपने घर जा सकेंगे. सिर्फ किसी बहुत इमरजेंसी की हालत में ही उन्हें घर जाने की अनुमति मिल सकती है, लेकिन उसके लिए भी काफी सख्त निगरानी रखी जाती है. इस बीच अधिकारी या कर्मचारियों को अपने घर पर बात भी करनी होती है, तो वह हाई सिक्योरिटी लैंडलाइन से ही होती है.

हलवा सेरेमनी के साथ नॉर्थ ब्लॉक में बजट की प्रिटिंग शुरू हो जाती है. बजट की तैयारियों से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को ‘दुनिया से अलग रखने’ की प्रोसेस के तहत ही ये सेरेमनी मनाई जाती है. ये सभी अधिकारी और कर्मचारी संसद में बजट पेश होने तक नॉर्थ ब्लॉक के ‘बेसमेंट’ में ही रहते हैं. यानी अब ये सभी लोग 23 जुलाई के बाद ही यहां से बाहर जा सकते हैं.

अगर आप बजट डॉक्युमेंट की आधिकारिक डिटेल्स चाहते हैं. तब ये आपको ‘यूनियन बजट मोबाइल ऐप’ पर मिलेगा. इस पर आपको दो भाषाओं अंग्रेजी और हिंदी में बजट की जानकारी मिलेगी. इस ऐप को आप एंड्रॉयड और एपल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा सरकार की वेबसाइट www.indiabudget.gov.in पर भी आप बजट को देख सकते हैं. वित्त मंत्री का बजट भाषण पूरा होने के बाद ही बजट के डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अवेलबल होंगे. बाकी वित्त मंत्रालय बजट भाषण के दौरान ट्विटर पर भी अहम जानकारियां शेयर करता है.

Advertisements