‘हमास दुष्ट है लेकिन युद्धविराम का समय आ गया’: गाजा की सुरंगों में शवों का ढेर मिलने पर भड़के बाइडेन

गाजा पट्टी के राफा शहर में इजरायली सेना ने एक सुरंग से छह बंधकों के शव बरामद किए. इजरायल ने पुष्टि की कि ये सभी बंधक हमास द्वारा पकड़े गए थे और इनमें एक अमेरिकी नागरिक हर्श गोल्डबर्ग-पोलिन भी शामिल थे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस घटना को “दुखद” और “निंदनीय” बताया. उन्होंने चेतावनी दी कि “हमास के नेताओं को इन अपराधों की कीमत चुकानी पड़ेगी.”

बाइडेन ने व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा, “इन शातिर हमास आतंकवादियों द्वारा मारे गए बंधकों में से एक अमेरिकी नागरिक था.” उन्होंने आगे कहा कि अब युद्धविराम का समय आ गया है और इसके लिए वह 24 घंटे काम करेंगे. इजरायल की सेना ने बताया कि बंधकों को हमास ने गाजा सुरंग से बरामदगी के पहले ही मार डाला.

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी हमास के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि “जो लोग बंधकों को मारते हैं, वे गाजा युद्धविराम के लिए कोई समझौता नहीं चाहते हैं.” उन्होंने वादा किया कि वह हमास के आतंकियों को हिसाब चुकता करेंगे.

इस दरमियान, इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने भी घटना की पुष्टि की है. आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने बताया कि बंधकों को आईडीएफ सैनिकों के पहुंचने से कुछ समय पहले ही क्रूरतापूर्वक मारा गया था. अमेरिकी नागरिक गोल्डबर्ग पोलिन को हमास ने 7 अक्टूबर को नोवा संगीत समारोह के दौरान अगवा किया था.

Advertisements
Advertisement