Vayam Bharat

हमास के मिलिट्री कमांडर देइफ का भी खात्मा, इजराइल ने खुद किया ऐलान

इजराइल सेना को गाजा जंग में एक के बाद एक उपलब्धि मिलती जा रही है. जब से गाजा युद्ध शुरू हुआ है इजराइल हमास के कई कमांडर और लीडर्स को मौत के घाट उतार चुका है. IDF ने गुरुवार को कंफर्म किया है कि हमास की सैन्य ब्रिगेड का लीडर मोहम्मद देइफ 13 जुलाई को गाजा में हुई एक स्ट्राइक में मारा गया है.

Advertisement

7 अक्टूबर के हमले के बाद से ही इजराइल के कई नेता खुले तौर पर धमकी दे चुके हैं कि वे हमास के नेताओं को चुन-चुन के मारेंगे, चाहे वे कहीं भी मौजूद हो. इजराइल अपनी इस धमकी सच करता हुआ दिख रहा है. इजराइल ने पिछले 72 घंटों में अपने तीन बड़े दुश्मनों को मार गिराया है. मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत मवाद शुक्र, उसके बाद बुधवार को तेहरान में हमास पॉलिटिकल चीफ हानिया और आज ईरान का स्कयोरिटी एडवाइजर मिलाद बेदी को बेरूत में एक स्ट्राइक में मार गिराया है. साथ ही इजराइल आर्मी ने पुष्टि की कि पिछले महीने हुई उसकी एक स्ट्राइक में मोहम्मद देइफभी मारा गया है.

कौन था मोहम्मद देइफ?

मोहम्मद देइफगाजा में हमास का टॉप कमांडर था और हमास की सैन्य विंग का नेतृत्व कर रहा था. इजराइल को देइफ की तलाश कई सालों से थी. खबरों के मुताबिर देइफ की मौत 14 अप्रैल को गाजा में हुई एक स्ट्राइक में हुई है. इस स्ट्राइक में करीब 90 गाजा वासियों की मौत हुई और 300 लोग घायल हुए हैं. मोहम्मद देइफ का जन्म 1965 में गाजा के एक रिफ्यूजी कैंप में हुआ था. 1987 में हमास के गठन के बाद अपनी जवानी में दाईफ हमास के साथ जुड़ गया था और पिछले कुछ सालों से हमास की सैन्य विंग अल-कस्साम ब्रिगेड की कमान संभाल रहा था.

हमास को बड़ा झटका

इस खबरों को हमास के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. क्योंकि एक दिन पहले ही उसके पॉलिटिकल चीफ की तेहरान में हत्या हुई है और अब सैन्य चीफ की भी हत्या कर दी गई है. इसका मतलब है कि हमास के पास कूटनीति और सैन्य स्तर पर इस वक्त कोई नेतृत्व नहीं बचा है. अब देखना होगा गाजा जंग क्या मोड़ लेती है.

Advertisements