हरियाणा के कैथल में पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड से हमला, बब्बर खालसा ने ली जिम्मेदारी

हरियाणा के कैथल जिले की पंजाब से लगती अजीमगढ़ चौंकी पर बब्बर खालासा ग्रुप ने हैंड ग्रेनेड से हमला किया है. यह धमाका रविवार (6 अप्रैल) की सुबह हुआ था. पहले पुलिस इस मामले कोई खास सबूत हाथ नहीं लेगे थे. लेकिन अब जांच में हमले की पुष्टि हुई है.

Advertisement

FSL के लिए भेजे गए राख के सैंपल

कैथल पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट में FIR दर्ज की है. हमले के बाद के बाद चौंकी में रह रहे किसी भी पुलिस कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. धमाके के बाद चौंकी में बिखरी राख बता रही है कि यहां धमाका हुआ है. विस्फोटक की तीव्रता कम होने के कारण कोई चौंकी को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. विस्फोटक की जांच के लिए जांच के लिए पंजाब और हरियाणा पुलिस की दोनों टीम राख के सैंपल लेकर FSL के लिए भेजे हैं.

बब्बर खालसा ने ली हमले की जिम्मेदारी

बब्बर खालासा ग्रुप ने इसकी जिम्मेदारी ली है. बब्बर खालसा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि जिनगढ़ चौकी (हरियाणा) में जो ग्रेनेड हमला हुआ उसकी जिम्मेदारी लेता हूं. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इन जालिमों को इसी तरह से जवाब दिया जाएगा, सिखों को गुलामी का एहसास होना चाहिए, गुलामी के दूसरे शब्द आपके शब्दों में नहीं मिलेंगे, बाकी हमारा ऐलान है, दिल्ली मजबूत होगी, सिख सिरों के साथ आ रहे हैं, जल्द ही हमसे मिलें.

भारत में बब्बर खालसा इंटरनेशनल पर बैन

भारत में बब्बर खालसा इंटरनेशनल प्रतिबंधित संगठन है. इस संगठन से देश की सुरक्षा को खतरा है इसलिए केंद्रीय गृहमंत्रालय ने इसे गैर कानूनी समूहों की सूची में रखा हुआ है. भारत के अलावा अन्य देश में भी इस संगठन पर प्रतिबंध हैं. ये संगठन अलग ‘खालिस्तान’ की मांग करता है. बब्बर खालसा इंटरनेशनल का नेतृत्व वधावा सिंह सिर्फ बब्बर के हाथों में है जो पाकिस्तान से इसे ऑपरेट कर रहा है.

Advertisements