सहारनपुर : हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने पश्चिम बंगाल की मौजूदा स्थिति को लेकर कड़ा हमला बोला है. उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में जो कुछ हो रहा है, वह जानबूझकर किया जा रहा है और इसके लिए मुख्यमंत्री सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं.
साध्वी प्राची ने कहा, “मुझे अफसोस है उन लोगों पर जो लखीमपुर, हाथरस जा रहे थे. आज जब बंगाल में हिंदुओं को मारा और जलाया जा रहा है, तब उनके मुंह में दही जम गई है.”उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, तब कोई विपक्षी नेता कुछ नहीं बोल रहा.
“हिंदुओं को मरवाने का ठेका क्या विपक्ष ने ले रखा है?” उन्होंने कहा कि पूरे बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए, ताकि हिंदुओं की सुरक्षा हो सके.साध्वी प्राची ने अपने बयान में कहा, “बंगाल में हालात बहुत खराब और गंभीर हैं।संविधान जलाकर खा लिया गया है. विपक्ष के मुंह में भांग का गोला आ गया है. बंगाल में हिंदू मर रहे हैं, जलाए जा रहे हैं और विपक्ष चुप है.”
उन्होंने कहा कि या तो बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए या फिर उसे सेना के हवाले कर दिया जाए. उनका मानना है कि केवल यही दो रास्ते हैं जिससे वहां की स्थिति को नियंत्रित किया जा सकता है.