86 करोड़ रुपये में निलाम हुआ हैंड बैग, आखिर इसमें क्या है ऐसा खास

लड़कियों में हैंड बैग को लेकर भी काफी क्रेज रहता है. एक बेहतरीन बैग लुक में स्टाइल के साथ ही स्टेटस को भी दिखाता है. इसके लिए लोग हजारों से लेकर लाखों तक खर्च करते हैं, लेकिन एक हैंड बैग की कीमत इतनी है कि आप एक लग्जरी बंगला खरीद सकते हैं. ये बात सुनने में हैरान कर देने वाली है, लेकिन सच है. फ्रांसिसी ब्रांड हर्मिस (Hermes) द्वारा बनाए गए ऑरिजनल बिर्किन बैग को ऑक्शन में बेचा गया. बहुत पुराना होने के बावजूद इस बेहद रेयर बैग की नीलामी में कई रिकॉर्ड टूटे. शुरुआत में ही एक मिलियन का रिकॉर्ड बनने के दौरान इसकी कई बोलियां लगाई गईं. सिर्फ 10 मिनट के ऑक्शन में जापान के एक व्यक्ति (collector) ने इस ब्लैक हैंड बैग को 8.6 मिलियन यूरो यानी 10 मिलियन डॉलर में खरीद लिया. बता दें कि इसकी भारतीय कीमत करीब 86 करोड़ रुपये है.

Advertisement

इतनी महंगी कीमत में बिकने वाले इस बैग के बनाए जाने की कहानी भी बहुत खास है. ये बैग स्टेटस और एक्सक्लूसिविटी का सिंबल बन चुका है. बता दें कि ये बैग फैशन की दुनिया में बेहद खास जगह रखता है क्योंकि इसे ब्रिटिश सिंगर और एक्टर जेन बिर्किन द्वारा यूज किया गया था. लोग इसे इन्वेस्टमेंट पीस के तौर पर खरीदते हैं, क्योंकि टाइम के साथ इस बैग की वैल्यू बढ़ती चली जाती है. तो चलिए ये भी जान लेते हैं कि ऐसा क्यों है.

कैसे बना “ओरिजिनल बिर्किन” बैग?

हर्मिस ने ये बैग फर्स्ट बिर्किन बैग, ब्रिटिश एक्ट्रेस और सिंगर जेन बिर्किन के लिए डिजाइन किया गया था. जिसकी कहानी भी काफी दिलचस्प है. दरअसल बात 1984 की है जब हर्मिस के पूर्व अध्यक्ष जीन-लुई डुमास पेरिस से लंदन जाने वाली फ्लाइट में एक्ट्रेस बिर्किन के पास वाली सीट पर बैठे हुए थे, इस दौरान जेन बिर्किन (जो उस वक्त तीन बेबी की मां थीं), उन्होंने इस दौरान कहां कि उन्हें अपनी जरूरतों के मुताबिक एक ऐसा बैग नहीं मिल रहा है कि जिसमें वो सारा सामान आसानी से रख सकें. और इसी वजह से उन्होंने एक बड़ी बास्केट अपने साथ रखी थी जो फ्लाइट लेने के दौरान गलती से गिर गई. इसक बाद जेन बिर्किन ने कहां कि वह एक ऐसा बैग चाहती हैं जो उनके सूटकेस से आधे साइज का हो. हर्मिस ने एक साल बाद 1985 में यह बैग बनाकर दिया.

जेन बिर्किन ने इतने साल किया ये बैग यूज?

हर्मिस ने इस बैग के बाद जेन बिर्किन को 4 बैग गिफ्ट में दिए, लेकिन ये बैग काफी खास है, क्योंकि स्टाइल आइकन बिर्किन ने 1985 से 1994 तक लगभग हर दिन इसका इस्तेमाल किया और इसी वजह से यह लग्जरी स्टेटस का अल्टीमेट सिंबल बन गया. यह भी कहा जाता है कि बिर्किन इसे चैरिटी के लिए दान कर दिया करती थी. 1994 में सिंगर जेन बिर्किन ने इसे एड्स अनुसंधान के लिए बेच दिया और उसके बाद ये बैग कई लोगों के पास जा चुका है. हालांकि इसे न्यूऑर्क के म्यूजियम ऑफ मॉर्डन आर्ट और लंदन के विक्टोरिया एंड अल्बर्ट म्यूजियम के ऑक्शन्स (नीलामी) में इसे पब्लिकली दोबारा से शो किया गया

कहां था लोग इस बैग को याद रखेंगे?

साल 2023 में 76 साल की उम्र में जेन बिर्किन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था और उन्होंने इससे कुछ समय पहले मजाक में कहा था कि लोग उन्हें इस आइकॉनिक स्टाइल इंस्पिरेशन के लिए सबसे ज्यादा याद रखेंगे और “जब मैं मर जाऊंगी… तो लोग शायद सिर्फ़ उस बैग के बारे में ही बात करेंगे.” वाकई ये बैग आज एक सबसे ज्यादा पहचानी जाने वाली महंगी एक्सेसरीज बन गई है.

क्यों खास है ये बैग?

ऑरिजनल बिर्किन के बाद इसके कई बैग बने लेकिन इस हैंडबैग के आकापस इसमें लगे मेटल रिंग्स, हार्डवेयर जैसे शोल्डर स्ट्रेुप और बाकी डिटेल को कभी कॉपी नहीं किया गया यानी ये एक सिंगल पीस है. सबसे खास बात है कि बैक के फ्लैप पर सिंगर के नाम के इनिशियल्स यानी नाम के अक्षरों “जे.बी.” लिखा हुआ है साथ ही शोल्डर के स्ट्रेप पर वन पेयर सिल्वर नेल क्लिपर लटके हुए हैं, दरअसल जेन बिर्किन को अपने नेल्स फाइन तरह से कटे हुए पसंदे थे और इस वजह से वह इस क्लिपर को अपने साथ यूज के लिए रखती थीं. ये बैग एक रॉयल्टी क्रिएट करता है, क्योंकि इस पुराने बैग पर बिर्किन की डेली लाइफस्टाइल के निशान मौजूद हैं. जिसमें मानवीय संगठनों “मेडिसिन डू मोंडे” और “यूनिसेफ” के दो स्टिकर के कारण रंग उड़ना भी शामिल है.

Advertisements