हाथ-पैर थे बंधे, बदन पर वस्त्र भी नहीं… लाल रंग के सूटकेस में मिली महिला की सिर कटी लाश

हरियाणा में क्राइम का ग्राफ इस कदर बढ़ गया है कि अपराधी बेखौफ होकर खौफनाक वारदातों को अंजाम दिए जा रहे हैं. अब फरीदाबाद में सूटकेस में एक महिला की सिर कटी लाश मिली है. लाश के दोनों हाथ और पैर बंधे थे. बदन पर कपड़े भी नहीं थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. महिला की पहचान नहीं हो पाई है, इसके लिए भी पुलिस तफ्तीश कर रही है.

Advertisement

मामला मवई गांव का है. यहां झाड़ियों में बुधवार दोपहर लाल रंग के सूटकेस में महिला की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया. महिला के शव को सिमेंट के कट्टे में रखकर सूटकेस में बंद किया गया था. पुलिस के मुताबिक, महिला की उम्र 25 साल के आसपास आंकी जा रही है. खेड़ीपुल थाना की पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

डीसीपी सेंट्रल उषा ने बताया कि महिला की पहचान नहीं हो पाई है. धड़ पर कुछ गुदा भी नहीं है. दोपहर करीब डेढ़ बजे डायल-112 पर सूचना मिली थी कि झाड़ियों में एक लाल रंग का सूटकेस पड़ा है और उसमें से दुर्गंध आ रही है. सूचना पाते ही पुलिस और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सूटकेस को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. सूटकेस को खोलने पर प्लास्टिक कट्टे में बंद एक महिला का शव पाया गया.

पहले भी मिल चुके हैं इसी तरह शव

शव अर्धनग्नअवस्था में था और उसका सिर कटा था. साथ ही दोनों हाथ और पांव रस्सी से बंधे थे. डीसीपी के अनुसार, प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को करीब सप्ताह पहले झाड़ियों में फेंका गया होगा. लेकिन लोगों की उसपर नजर नहीं गई और दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल खेड़ीपुल थाना में हत्या आदि की धाराओं में मुकदमा दर्जकर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

स्मार्ट सिटी में बुधवार को बीते कुछ सालों में तीसरा सिर कटा शव मिला है. इससे पहले नवंबर-2022 और 2011 में ऐसे शव मिले थे. इससे पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि फरीदाबाद से गुजर रहे अरावली, आगरा नहर और यमुना किनारे स्थित सुनसान जगह अपराधियों के लिए शव फेंकने का ठिकाना बनता जा रहा है. लोग पुलिस से मुस्तैदी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

Advertisements