Left Banner
Right Banner

‘मुझे फांसी दे दो…’, पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने गिड़गिड़ाया कोलकाता रेप केस का आरोपी

कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हैवानियत करने वाला आरोपी अब फांसी देने के लिए गिड़गिड़ा रहा है. उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और पूछताछ के दौरान कहा, “हां मैंने अपराध किया है, मुझे फांसी दे दो.” पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी संजय रॉय में लंबे समय से मारपीट करने की प्रवृति थी. पूछताछ में उसने अपनी मां, बहन और पत्नी पर भी हमले की बात कबूल की है.

कोलकाता पुलिस ने पीड़ित और आरोपी दोनों के दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं और जल्द ही आरोपी के फोन से डेटा निकालने की प्रक्रिया चल रही है. आरजी कर अस्पताल से CCTV फुटेज जांच के लिए जुटाई गई है. अधिकारियों ने न सिर्फ डॉक्टरों सहित अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ की है, बल्कि तैनात पांच पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की, ताकि अपराध के संबंध में कोई भी जरूरी जानकारी जुटाई जा सके.

मामले के बारे में सोशल मीडिया पर बढ़ती अटकलों और अफवाहों के बीच, पुलिस ने मामले से संबंधित 15 लोगों की पहचान की है. पुलिस सभी से अपराध के संबंध में पूछताछ करेगी. मामले में कोलकाता पुलिस फिलहाल फोरेंसिक जांच कर रही है. मेडिकल जांच के लिए DNA सैंपल भी इकट्ठा किए गए हैं. जांच के लिए इन सैंपल्स को फॉरेंसिक लैब में भेजा है.

अपनी चल रही जांच में, पुलिस अस्पताल से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, खास तौर पर रॉय की पिछले 30 दिनों की गतिविधियां देखी जा रही है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस दौरान उसने किन लोगों से मुलाकात की या किससे संपर्क किया, ताकि किसी संदिग्ध व्यवहार या गलत हरकत के पैटर्न की पहचान की जा सके.

Advertisements
Advertisement