उल्टा लटकाकर नीचे मिर्च का छौंका लगा देते हैं: दंगा करने वाले को सीएम योगी आदित्यनाथ की चेतावनी

CM योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कैराना में चुनावी जनसभा की. इस दौरान योगी ने अतीक अहमद का नाम लिए बिना कहा- प्रयागराज का एक माफिया पिछड़ी जाति के व्यक्ति की हत्या करके उसकी प्रॉपर्टी पर कब्जा कर लेता था. लेकिन, हमने उस माफिया की कब्जाई जमीन पर गरीबों को घर बनाकर दिए. वह लोगों को परेशान करता था. अब वह कहां है? सब जानते हैं.

योगी ने कहा- आज कोई नौजवान के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा तो उसके बाप-दादा की संपत्ति जब्त करके गरीबों में बंटवा देंगे. पहले माफिया सिर चढ़कर बोलते थे. छोटी-छोटी बात पर दंगा होता था. आज दंगा करने वाले भूल गए. अब उल्टा लटका दिया जाता है. दंगा करते हैं तो नीचे मिर्च का छौंका लगा दिया जाता है, जिससे वह दंगा करना हमेशा के लिए भूल जाएं.

कैराना से भाजपा ने मौजूदा सांसद प्रदीप चौधरी को टिकट दिया है. कैराना के बाद योगी सहारनपुर के बड़गांव पहुंचे. यहां जनसभा की.

Advertisements
Advertisement