छिंदवाडा : जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में तीन मौतें हुई है . जिसमें एक वृद्धा सहित दो युवक शामिल है. पुलिस ने मर्ग कायम का मामला जांच में लिया है.
मामला-1. फांसी के फंदे पर झूला युवक, मौत
जानकारी अनुसार रामू पिता शेषलाल टेकाल उम्र 35 साल मोहखेड़ के मोरघाट का रहने वाला है। वह कल अस्पताल अपने रिश्तेदार से मिलने आया था. उसके बाद वह वापस घर चला गया. रात में वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया.
जब सुबह देर तक नहीं उठा तो घर वालों ने देखा वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. परिजनों ने पैर के नीचे की जमीन खसक गई। परिजन सदमें में आ गए। उन्होंने तत्काल पुलिस का सूचित किया. पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतरवाया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला-2. कालीरात नदी में तैराता मिला वृद्धा का शव
छिंदवाड़ा. कोतवाली थाना क्षेत्र के लालबाग की रहने वाली वृद्धा का शव गुरूवार को कालीरात नदी में उतराते मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. वृद्धा की शिनाख्त लालबाग निवासी के रूप में की गई है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है.
जानकारी अनुसार नीमवती पति गनपत डोले उम्र 75 साल लालबाग की रहने वाली है. बुधवार की दोपहर वह बिना बताए घर से निकल गई थी. इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां पूछताछ की, लेकिन कोई पता नहीं चला. दूसरे दिन एक वृद्धा का कालीरात में शव पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. जिसकी शिनाख्त नीमवती के रूप में की गई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है.
मामला-3. खदान में मजदूर की मौत
छिंदवाड़ा जुन्नारदेव पुलिस थाने से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नजरपुर स्थित शारदा खदान में कार्यरत मजदूर की खदान में मौत हो गई मामले पर पुलिस ने बताया कि मृतक महेंद्र कुमार सूर्यवंशी उम्र 58 साल निवासी दमुआ इंदिरा चौक की मौत की सूचना मिली थी जिस पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया और अस्पताल पहुंचाया.
जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसआई मंगलेश्वर सिंह परिहार के अनुसार युवक की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.