हनुमान जी पहले अंतरिक्ष यात्री थे’, स्कूली बच्चों से बोले अनुराग ठाकुर- परंपराओं से जुड़ने के लिए…

भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हनुमान जी को पहला अंतरिक्ष यात्री करार दिया। शनिवार को हिमाचल प्रदेश में एक कार्यक्रम में छात्रों से अनुराग ठाकुर ने कहा कि भगवान हनुमान को अंतरिक्ष में जाने वाले पहले व्यक्ति माना जा सकता है। अनुराग ठाकुर ने छात्रों से भारत की परंपराओं से जुड़ने के लिए पाठ्यपुस्तकों से आगे बढ़ने को कहा

हनुमान जी पहले अंतरिक्ष यात्री- अनुराग ठाकुर

हमीरपुर से पांच बार के बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (National Space Day) के अवसर पर ऊना के एक पीएम श्री स्कूल में छात्रों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। अनुराग ठाकुर ने एक्स पर इस बातचीत का एक वीडियो शेयर किया, जिसका टाइटल था- पवनसुत हनुमान जी… पहले अंतरिक्ष यात्री।

अनुराग ठाकुर ने छात्रों से पूछा, “अंतरिक्ष में यात्रा करने वाला पहला कौन था?” छात्रों के जवाब अलग-अलग सुनाई नहीं दे रहे थे। मुस्कुराते हुए अनुराग ठाकुर ने अपना जवाब दिया, “मुझे तो लगता है हनुमान जी थे।” पांच बार सांसद रहे अनुराग ठाकुर ने कहा, “हम अभी भी खुद को वर्तमान में देखते हैं। जब तक हम अपनी हज़ारों साल पुरानी परंपरा, ज्ञान और संस्कृति को नहीं जानेंगे, हम वैसे ही रहेंगे जैसे अंग्रेजों ने हमें दिखाए हैं।”

शुभांशु शुक्ला ने की है अंतरिक्ष से वापसी

बता दें कि हाल ही में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से सफल वापसी की है। शुभांशु ने दिल्ली में अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि भारत आज भी अंतरिक्ष से सारे जहां से अच्छा दिखता है। जय हिंद, जय भारत।

Axiom-4 मिशन पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा, “यह मिशन बेहद सफल रहा है। हम अपने सभी तकनीकी उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल रहे हैं। ऐसे मिशन के क्रियान्वयन से बहुत सी ऐसी जानकारी मिलती है जिसे मापा या दर्ज नहीं किया जा सकता। मानव अंतरिक्ष मिशन को अंजाम देने का फायदा सिर्फ शिक्षण से कहीं ज़्यादा है। वहां रहकर हमें जो अतिरिक्त ज्ञान मिलता है, वह अमूल्य है। पिछले एक साल में मैंने जो भी जानकारी इकट्ठा की है, वह हमारे अपने मिशनों, गगनयान और भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए बेहद उपयोगी होगी। बहुत जल्द हम अपने कैप्सूल से अपने रॉकेट से और अपनी धरती से किसी को अंतरिक्ष में भेजेंगे।”

Advertisements
Advertisement