हनुमानगढ़: जिले की खुईया थाना पुलिस ने भरी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने पिकअप गाड़ी से अवैध अंग्रेजी शराब 1212 बोतल सहित 4 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसपी हरी शंकर के निर्देशन मे अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 4 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. तथा तस्करी में प्रयुक्त पिकअप तथा एस्कोर्ट वाहन बोलेरो बरामद की है. बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीबन 20 लाख रूपये है.
जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि पुलिस टीम नाकाबंदी में तलाशी के दौरान एक पिकअप में पंजाब से बनी हुई 1212 बोतल पाई गई साथ ही एस्कोर्ट वाहन बोलेरो से 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.आरोपियों की पहचान सचिन (23), निवासी हरियाणा,पवन (32) निवासी जिला हिसार हरियाणा, कृष्ण (32) साल निवासी हिसार हरियाणा, मुकेश (26) निवासी हिसार हरियाणा के रूप में हुई है.
चारों आरोपियों को गिरफतार कर धारा 19/54, 54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर थानाधिकारी राजपाल को रिपोर्ट सौंपी गई है मामले में आगे की जांच जारी है. इस कार्रवाई में डीएसटी टीम नोहर का विशेष योगदान रहा है.