हनुमानगढ़: गौशाला अनुदान दिशा-निर्देशों में संशोधन की मांग, समिति पदाधिकारियों ने सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़: गोशालाओं के अनुदान वितरण दिशा-निर्देशों में व्यावहारिक संशोधन की मांग को लेकर टिब्बी गौशाला विकास समिति अध्यक्ष रविन्द्र रिणवां के नेतृत्व में गुरुवार को एसडीएम सत्यनारायण सुथार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में मांग की गई कि अनुदान को पूर्व की तरह दो किस्तों में दिया जाए और भुगतान समय पर सुनिश्चित किया जाए. साथ ही आवेदन की अवधि बढ़ाई जाए, अनावश्यक बिल अपलोड की प्रक्रिया न की जाए. गोवंश गणना को स्पष्ट किया जाए, कांटा पर्ची की अनिवार्यता समाप्त की जाए. एक वर्ष पुरानी व सौ गोवंश रखने वाली गौशालाओं को अनुदान प्रदान किया जाए.

इसके अतिरिक्त, पंजीयन में श्री शब्द की समस्या को हटाने, अतिरिक्त राशि देकर ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए प्रोत्साहन देने, कार्यकारिणी अपडेट करने की बाध्यता को हटाने, वर्तमान ऑडिट की अनिवार्यता को समाप्त करने, पशुधन ऐप टैग की अनिवार्यता हटाने, कम्प्यूटर रखने की बाध्यता हटाने, ग्राम पंचायत गो आश्रय स्थल योजना में संशोधन करने आदि की मांग की गई.

वर्तमान अनुदान आदेश को अव्यवाहरिक बताते हुए कहा कि इसकी समीक्षा कर नया आदेश जारी किया जाए. अनुदान दो किस्तों में ही मिले, उसे तीन किस्त में ना किया जाए.  अन्यथा आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा. ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में तहसील अध्यक्ष रविन्द्र रिणवां के साथ मदन दुगेसर, कालु राम ढाका राजेन्द्र टांडी ,सिन्दरपाल सोनी, बलराम अग्रवाल ,विनोद चाहर आदि मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement