हनुमानगढ़: संगरिया-टिब्बी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन: नशा, बेरोजगारी और भ्रष्ट्राचार के खिलाफ उठाई आवाज, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन…पुलिस पर लगाए लापरवाही का आरोप 

हनुमानगढ़: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संगरिया-टिब्बी में मंगलवार को उपखंड कार्यालय संगरिया के समक्ष धरना-प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र की गंभीर समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा. जिसमें कांग्रेसजनों ने मुख्यमंत्री से चुनावों में हो रही धांधलियों को रोककर निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की मांग की. बरसात और आंधी से फसल खराब होने के बाद किसानों को अब तक उचित मुआवजा नहीं मिला, इसे तुरंत दिलाने की मांग की. जनता के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही.

किसानों और आम जनता पर दर्ज एफआईआर को तुरंत हटाने की मांग करते हुए स्मार्ट मीटर का विरोध किया गया. क्षेत्र में चिट्टा सहित अन्य नशों की बढ़ती समस्या को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की गई. साथ ही युवाओं के लिए रोजगार की गारंटी देने की आवश्यकता पर जोर दिया गया.
नगर पालिका क्षेत्र संगरिया में कचरा निस्तारण की स्थायी व्यवस्था बनाए जाने की बात कही गई. बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग की गई. साथ जल्द ही नगरपालिका और पंचायती राज चुनाव निष्पक्ष और बिना भेदभाव के करवाने की बात कही गई.

धरना-प्रदर्शन में विधायक अभिमन्यु पूनियां ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में नशे का कारोबार पुलिस की ढिलाई  से फल-फूल रहा है. किसानों को फसल खराब का मुआवजा नहीं  मिलने पर नाराजगी जताई गई. उन्होंने नगरपालिका और प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि कचरा समस्या को लेकर लोग पानी की टंकी पर चढ़ने को मजबूर हैं, लेकिन जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं.
बीजीपी के राज में लोगों के काम नहीं हो रहे हैं. जनता त्रस्त है. राहुल की वोट चोरी पर निर्मित एक वीडियो दिखाकर जनता को वोट चोरी के संबंध मे जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया और भाजपा के झूठे वादों से सतर्क रहने की अपील की गई. टिब्बी के तहसीलदार और एसडीएम को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि वे जनता के काम नहीं कर रहे और किसानों को गुमराह कर परेशान कर रहे हैं.
जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने स्मार्ट मीटर को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि सबसे पहले ये मीटर भाजपा नेताओं के घर और कार्यालयों में लगाए जाएं. ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर गोदारा ने मंच संचालन किया और क्षेत्रीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की, वहीं ब्लॉक अध्यक्ष टिब्बी हरनेक सिंह ने सभी का आभार जताया.

विधानसभा प्रभारी मुखराम धतरवाल ने मंहगाई, नशे और आम जनता को आ रही विभिन्न समस्याओं पर विचार व्यक्त किया. इसी दौरान यूथ कांग्रेस ने संगरिया क्षेत्र में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए सिंहपुरा से संगरिया तक बाइक रैली निकाली. इसमें यूथ कांग्रेस देहात अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, परमवीर,  राहुल झाझड़िया सहित अनेक युवाओं ने भाग लिया. रैली में युवाओं ने नशा छोड़ो, जीवन बचाओ जैसे नारे लगाए और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की.
सभा में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में नशा, भ्रष्टाचार और महंगाई ने जनता का जीना मुश्किल कर दिया है. किसान, मजदूर और व्यापारी सभी वर्ग परेशान हैं. वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो अगला पड़ाव जिला कलेक्ट्रेट होगा.
Advertisements
Advertisement