हनुमानगढ़: नशा तस्करी के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत हनुमानगढ़ पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. टाउन और गोलूवाला पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई को अंजाम दिया हैं. दोनों ही मामले में पुलिस ने 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है, तो वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया हैं. पकड़े गए सभी अवैध शराब तस्करों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई हैं. एसपी हरी शंकर के निर्देशन में दोनों कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
पहली कार्रवाई में थाना गोलूवाला पुलिस ने एनएच-62 पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था, चेकिंग के दौरान पिकअप और स्कॉर्पियो को पकड़ा. जहां पिकअप में आलू की बोरियों की आड़ में 110 पेटियां पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब जिसमें 1320 बोतल बरामद की गई है. साथ ही पिकअप चालक भंवराराम और एस्कॉर्ट कर रही स्कॉर्पियो में सवार महेंद्र सिंह, मनोहर सिंह, अशोक और फरहान को गिरफ्तार किया. एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है. दोनों वाहनों को जब्त कर थाना गोलूवाला में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
इसी क्रम में दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस वे पर रोही कोहला में नाकाबंदी के दौरान एक बिना नंबर की डस्टर कार से 25 कार्टून में 600 कैन पंजाब निर्मित अवैध बीयर बरामद की. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत बाड़मेर के वीरमाणियों की ढाणी निवासी भजनलाल को मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. दोनों मामलों की जांच जारी है.