हनुमानगढ़: अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 85 किलोग्राम डोडा (पोस्त) सहित कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. वाहन सहित जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीबन 25 लाख रुपये बताई जा रही है.
थानाधिकारी सुभाष कच्छावा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस-वे भारतमाला रोड पर चौहिलावाली के पास नाकाबंदी के दौरान बीकानेर से हनुमानगढ़ की तरफ आने वाले वाहनो की चैकिंग की जा रही थी. कुछ ही देर में डबवाली की तरफ से सफ़ेद रंग की कार आती हुई दिखाई दी. कार चालक को रुकने का इशारा किया गया और पुलिस कर्मियों की मदद से कार सवार दो व्यक्तियों को काबू किया गया.
कार की तलाशी ली तो उसमें 85 किलो ग्राम डोडा (पोस्त) बरामद हुआ. पकड़े गए आरोपी की पहचान विकास, पुत्र श्रीराम बिश्नोई, निवासी जण्डवाली, हरियाणा व सौरभ, पुत्र गोविन्दराम धाणका, उम्र 27 साल, निवासी संगरिया के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों को 85 किलोग्राम डोडा (पोस्त) व गाडी स्विफ्ट डिजायर सहित गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है.