हनुमानगढ़: एनडीपीएस एक्ट में वांछित आरोपी गिरफ्तार, 6 मुकदमों में था फरार

हनुमानगढ़: जिले की टिब्बी पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए गुरुवार को एनडीपीएस एक्ट में वांछित एक आरोपित को गिरफ्तार किया. वांछित आरोपी की पहचान विजय सिंह उर्फ जज्जी के रूप में हुई है. इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में लगभग 6 मुकदमें दर्ज है, पुलिस काफी लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही थी.

Advertisement

पुलिस महानिरीक्षक रेंज बीकानेर हेमंत शर्मा की निरिक्षण में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी की निरन्तरता में टिब्बी थानाधिकारी हंसराज लूणा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए धारा 8/21,29 एनडीपीएस एक्ट थाना तलवाड़ा से विजय सिंह उर्फ जज्जी का प्रॉडक्शन वारंट जारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया है कि मामला 12 मार्च 2024 को तलवाड़ा झील पुलिस टीम को गश्त के दौरान गुलाबो कौर सिकलीगर (60)पत्नी अनिल बंसल अग्रवाल को 06.00 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित गिरफतार किया गया था. जिस पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर तत्कालीन थानाधिकारी जगदीश प्रसाद उनि पुलिस थाना टिब्बी को रिपोर्ट सौंपी गई थी. मुक़दमे में वांछित आरोपी विजय सिंह उर्फ जज्जी (25) निवासी तलवाड़ा झील जिला हनुमानगढ को धारा 8/21,29 एनडीपीएस एक्ट का जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर आरोपी को गिरफतार किया गया है.

आरोपी विजय सिंह उर्फ जज्जी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में लगभग 06 मुकदमें दर्ज है व आरोपी से पूछ ताछ जारी है, पुलिस टीम में एएसआई शिवनारायण व कांस्टेबल श्रवण कुमार शामिल रहे.

Advertisements