Left Banner
Right Banner

हनुमानगढ़ी के प्रसाद में मिलावट! FSSAI की जांच में लड्डू और घी फेल…

अयोध्या: अयोध्या धाम के हनुमानगढ़ी मंदिर का प्रसाद इस बार सवालों के घेरे में आ गया है. फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) की जांच में मंदिर में चढ़ने वाले बेसन के लड्डू और घी शुद्ध नहीं पाए गए. खाद्य विभाग की टीम ने नवरात्रि और दीपावली को देखते हुए जांच अभियान चलाया था.

जांच में लिए गए तीन में से दो नमूने फेल हुए हैं. इसमें लड्डू और घी की क्वालिटी मानकों पर खरी नहीं उतरी। यही नहीं, हनुमानगढ़ी क्षेत्र की एक दुकान से लिया गया पनीर भी घटिया पाया गया. कुल 30 से ज्यादा दुकानदारों से लड्डू, खोया, दही और मिठाइयों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें कई नमूनों में मिलावट की पुष्टि हुई.

महंत संजय दास पहले ही दुकानदारों को चेतावनी दे चुके थे कि हनुमान जी महाराज को चढ़ने वाला प्रसाद शुद्ध होना चाहिए. बावजूद इसके मिलावट सामने आने से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है.

फूड सेफ्टी अधिकारी संजय कुमार साहू ने बताया कि मोबाइल फूड वैन से लिए गए सभी नमूने लैब में टेस्ट किए गए हैं, जिनमें कई दुकानदारों के सैंपल मानक पर खरे उतरे लेकिन बड़ी संख्या में फेल भी हुए.

सहायक आयुक्त मानिकचंद के मुताबिक, शासन के निर्देश पर दशहरा और दीपावली के मद्देनज़र विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा मामला होने के कारण अब दोषी दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

श्रद्धालु जहां लाखों की संख्या में अयोध्या पहुंचकर भगवान राम और बजरंगबली के दर्शन करते हैं, वहीं प्रसाद में मिलावट का मामला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है.

Advertisements
Advertisement