अमेठी में तालाब से निकली हनुमानजी की प्रतिमा, दर्शन करने उमड़े सैकड़ों ग्रामीण

अमेठी: कमरौली थाना क्षेत्र के बनभरिया गांव में बुधवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब शीतला माता मंदिर के सामने स्थित तालाब के सूखे हिस्से से हनुमान जी की पत्थर की प्रतिमा निकल आई. प्रतिमा दिखते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जयकारे लगाते हुए मौके पर पहुंचे और दर्शन करने लगे.

गांव के युवक अखिलेश उर्फ सोमिल कनौजिया (20) ने बताया कि वह दोस्तों के साथ गाय चरा रहा था. इसी दौरान तालाब में दबे पत्थर पर उसकी नजर पड़ी. लकड़ी से मिट्टी हटाई तो लगभग डेढ़ से दो फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा दिखाई दी. प्रतिमा मिलते ही ग्रामीणों ने नारियल और गोला फोड़कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी.

सूचना पर थाना अध्यक्ष कमरौली मुकेश पटेल और सीओ अतुल सिंह पहुंचे और स्थल का निरीक्षण किया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रतिमा करीब दो फीट की प्रतीत हो रही है. अंधेरा होने की वजह से विस्तृत जानकारी सुबह ही मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.

Advertisements
Advertisement