देश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. आज यानी 26 जनवरी को दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम साफ रहेगा. लेकिन इसके बदलने की फिर से आशंका बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, 2 से 3 दिन बाद पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने वाली एक पश्चिमी विक्षोभ की संभावना बनी है. इसके प्रभाव में, 29 और 30 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. ऐसा होने पर एक बार फिर से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ जाएगी.
गणतंत्र दिवस को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि इस दिन दिल्ली का आसमान साफ रहेगा. लोगों को कोहरे की समस्या से भी नहीं जूझना पड़ेगा. मौसम विभाग ने सुबह से ही धूप खिलने की उम्मीद जताई है. दिल्ली-एनसीआर का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.
राजस्थान का सीकर सबसे ठंडा
दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिली हुई है, लेकिन पड़ोसी राज्यों में ठंड से लोग बेहाल हैं. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार में सर्दी जोरों पर है. यहां कोल्ड-डे जैसे हालत बने हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, देश के मैदानी इलाकों में राजस्थान के सीकर में सबसे कम 3.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
घना कोहरा और शीतलहर
मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को बिहार, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे की स्थिति की संभावना है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर चलने की संभावना है. वहीं, बिहार के अलग-अलग इलाकों में ठंडे दिन की स्थिति की संभावना है.
किन इलाकों का कैसा है तापमान?
देश के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में तापमान में बार-बार बदलवा हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अलग-अलग स्थानों पर न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में तापमान 1-5 डिग्री सेल्सियस है. उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में 5-10 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. मध्य, पश्चिम और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में 10-18 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद के 4 दिनों के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. इसके अलावा अगले 3 दिनों के दौरान मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद के 3 दिनों के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है.