Hapur : पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रहलाद नगर में चोरों ने एक मकान की दिवार में कूमल कर लाखों रुपए की नगदी और लाखों रुपये के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. प्रारंभिक जांच में पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मोहल्ला प्रहलाद नगर के रहने वाले मुशाहिद का परिवार दो दिन पहले कन्नौज जिले में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गया था. इस दौरान घर पर उनका एक बेटा मौजूद था. मुशाहिद ने बताया की रविवार रात में उनका बेटा एक होटल पर खाना खाने चला गया.
उसी दौरान चोरों ने मकान के पीछे की दीवार में कूमल कर घर में प्रवेश किया और घर में रखे करीब 27 लाख रुपए की नकदी और लगभग 10 लाख रुपए के आभूषण चोरी कर लिए. खाना खाने के बाद बेटा जब घर वापस आया तो घटना की जानकारी मिली.
हाल ही में बेचा था ट्रक
पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी. चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पीड़ित ने बताया कि हाल ही में उसने अपना 10 टायर ट्रक 17 लाख रुपए में बेचा था. जिसके रुपए घर पर रखे थे और 10 लाख रुपए एक बैंक से लोन लेकर रखे हुए थे.
क्या बोली पुलिस
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मोहल्ला प्रहलाद नगर के एक व्यक्ति ने 112 पर चोरी की सूचना दी थी. पुलिस ने मौके का निरीक्षक किया है. घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है, मगर फिर भी जांच कराई जा रही है. जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा.