हापुड़: थाना हाफिजपुर क्षेत्र के जेएमएस कॉलेज (JMS Group of institutions) में छात्रों के दो गुटों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों में झगड़ा हो गया. इस दौरान मारपीट हुई और एक छात्र घायल हो गया. पीड़ित छात्र की शिकायत पर पुलिस ने तीन छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, गांव पीरनगर सूदना के रहने वाला प्रियांशु ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि वह बीबीए का प्रथम वर्ष का छात्र है. 5 नवंबर को वह कॉलेज में था, तभी तीन अन्य छात्र वहां पहुंचे और किसी बात पर विवाद शुरू हो गया और इस दौरान बात मारपीट तक पहुंच गई.
आरोप है कि इस दौरान उन छात्रों ने जाति सूचक शब्दों का भी इस्तेमाल करते हुए लाठी-डंडो से मारपीट कर दी.इस दौरान छात्र प्रियांशु बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद आरोपी छात्र वहां से भाग निकले। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
क्या बोली पुलिस
थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष पुंडीर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कराई जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.