घंटाघर पर गूंजे हर-हर महादेव, सहारनपुर में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का किया भव्य स्वागत

सहारनपुर: हरिद्वार से भागीरथी का पावन गंगा जल लेकर अपने गंतव्यों को जा रहे कांवड़ियों पर सोमवार की शाम महापौर, विधायकों के अलावा मंडलायुक्त व जिलाधिकारी सहित प्रशासन के अधिकारियों, नगरायुक्त सहित निगम अधिकारियों व पार्षदों ने पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन व स्वागत किया. सोमवार की शाम घंटाघर पर नजारा बहुत आकर्षक और भव्य था. पूरा माहौल शिवमय हो गया था.

Advertisement1

हरिद्वार से पावन गंगाजल की कांवड़ लेकर कांवड़िए बोल बम के नारे लगाते हुए गुजर रहे थे और सहारनपुर के महापौर डॉ. अजय कुमार, विधायक राजीव गुंबर व देवेंद्र निम, कमिश्नर अटल कुमार राय, डीएम मनीष बंसल, नगरायुक्त शिपू गिरि, निर्वतमान महापौर संजीव वालिया, पूर्व विधायक जगपाल सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई सहित अनेक राजनेता और पार्षद तथा सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन राजेश जैन आदि बडे़ उत्साह और उल्लास से हर-हर महादेव के नारों के साथ पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन कर रहे थे.

इससे पूर्व निगम की ओर से अपर नगरायुक्त व मृत्युंजय, डॉ. संदीप मिश्रा व कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने उक्त सभी अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया. शिव, गणेश, पार्वती स्वरुप में बच्चों ने शिव प्रतिमा भेंट कर सभी अतिथियों को आशीर्वाद दिया. इससे पूर्व मंडलायुक्त अटल कुमार ने कांवड़ पर्व की शुभकामनाएं देते हुूए कहा कि देश सनातन परम्पराओं के कारण ही पूरी दुनिया में विख्यात है. हमें अपनी परम्पराओं का निर्वहन निष्ठा से इसी तरह करते रहना है.

उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे पर्वो पर हम हर वर्ष नये तरीके से सोचें और बेहतर व्यवस्थाएं दें. जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों और जनता का आभार जताया. नगर विधायक राजीव गुंबर, विधायक देवेंद्र निम, निवर्तमान महापौर संजीव वालिया, पूर्व विधायक जगपाल सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई व पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कांवड़ यात्रा के दौरान निगम द्वारा की गई व्यवस्थाओं तथा प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि जब से प्रदेश में योगी सरकार आई है, कांवड़ियों की यात्रा को सुखद बनाने के लिए सभी सुविधाएं दी जा रही है और स्थान-स्थान पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया जा रहा है.

महापौर डॉ. अजय कुमार ने पुष्प वर्षा कार्यक्रम में सहयोग के लिए सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व पार्षदों के साथ मीडिया कर्मियों के सहयोग को सराहा और निगम की सेवाओं को और अधिक प्रतिबद्धता के साथ निरंतर सक्रिय रहने का विश्वास दिलाया.

Advertisements
Advertisement