मऊगंज: जिला अंतर्गत अटरिया गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 28 वर्षीय सुमन साकेत की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सुमन ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया था, जिसके बाद परिजन उसे गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले गए. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका के भाई ने इस मौत को आत्महत्या बताते हुए पति राजभान साकेत पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
भाई का कहना है कि राजभान रोज शराब के लिए पैसे मांगता था और पैसे न देने पर सुमन के साथ मारपीट करता था. भाई ने यह भी बताया कि सुमन लंबे समय से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेल रही थी और इसी वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया. वहीं, पति राजभान साकेत ने इन सभी आरोपों को नकार दिया है. उसका कहना है कि सुमन कुछ दिनों से मानसिक तनाव में जरूर थी, लेकिन उसने कभी भी जहर खाने की बात नहीं कही. राजभान का दावा है कि उसे नहीं पता सुमन ने ऐसा कदम क्यों उठाया.
घटना की सूचना मिलते ही मऊगंज पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. यदि दहेज या घरेलू हिंसा की पुष्टि होती है, तो आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे.
ग्रामीणों के बीच इस घटना को लेकर आक्रोश और शोक का माहौल है. यह मामला एक बार फिर महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर पहलू को उजागर करता है, जिस पर प्रशासन और समाज दोनों को गंभीरता से सोचने की जरूरत है.