Vayam Bharat

हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी पत्रकार को लगाई जबरदस्त लताड़, कर दी बोलती बंद

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक पाकिस्तानी पत्रकार की खिंचाई की है, जिसने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की भागीदारी के बारे में उनके रुख का मजाक उड़ाने की कोशिश की थी. हरभजन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के इस रुख का समर्थन किया था कि भारत आईसीसी आयोजनों के लिए पाकिस्तान का दौरा न करे.

Advertisement

हरभजन ने पाकिस्तानी पत्रकार को लताड़ा
पाकिस्तानी पत्रकार ने 2006 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टेस्ट मैच के स्कोरकार्ड की एक तस्वीर साझा की, जिसमें शाहिद अफरीदी ने भारतीय ऑफ स्पिनर पर चार छक्के लगाए थे और कहा कि ये वही सुरक्षा मुद्दे हैं, जिनकी ओर हरभजन इशारा कर रहे हैं. जवाब में, हरभजन ने पोस्ट को रीट्वीट किया और लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को ले जा रही बस पर हमले के बारे में 2009 के एक अखबार का स्क्रीनशॉट साझा किया. 44 वर्षीय ने बताया कि यही कारण है कि भारत को पाकिस्तान की यात्रा नहीं करनी चाहिए.

पड़ोसी पत्रकार पर भड़के हरभजन
हरभजन सिंह ने जवाब में एक्स पोस्ट में अपने कैप्शन में लिखा, ‘नहीं, इसके लिए नहीं, क्रिकेट में जीत हमेशा लगी रहती है. मैं आपको बताता हूं कि असली समस्या यह है. फोटो देखें. नाउ गेट द F… आउट ऑफ देयर. F का मतलब समझ आ गया होगा या समझाऊं? F का मतलब आपका नाम है. कृपया F का मतलब न सोचें. आप जानते हैं कि मेरा क्या मतलब है? शांति’.

बता दें कि, जब से पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मीडिया अधिकार हासिल किए हैं, तब से टूर्नामेंट में भारत की भागीदारी को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. पिछले साल एशिया कप के दौरान भी भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे, जबकि टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित किया गया था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई श्रीलंका या पाकिस्तान जैसे तटस्थ स्थानों पर मैच कराने के लिए उत्सुक है.

Advertisements