“बदले की आग” में झुलसी मेहनत! बरेली में संदिग्ध आगजनी से भारी नुकसान

बरेली : मीरगंज विकास खंड के देहात इलाके के एक गांव में रंजिशन अज्ञात लोगों ने भूसा भरी कोठरी में आग लगा दी, जिससे उसमें रखा तकरीबन 350 कुंतल भूसा जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. बरना आसपास आग फैलने पर बड़ा नुकसान हो सकता था.

Advertisement

 

जानकारी के मुताबिक थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव समसपुर निवासी राजीव सिंह पुत्र ओमपाल सिंह ने बताया कि उसने गांव में अपनी 110 गज जगह में भूसा हेतु कोठरी बना रखी है और लगातार तीन वर्षों से उसी में ही भूसा को स्टोर किया जाता रहा है. इस बार भी उसी में तकरीबन 350 कुंतल भूसा के करीव उसमें भरा हुआ था कि शनिवार को सांय काल के समय रंजिशन किसी अज्ञात ने उसमें आग लगा दी जिससे तपिस भरी गर्मी की बजह से आग ने चंद समय में ही बिकराल रूप ले लिया.

 

और आग की लपटें देख ग्रामीण उस ओर आग बुझाने हेतु दौड़े और अपने संसाधनों से ही ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत के उपरांत आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आग से सभी भूसा जलकर राख में तब्दील हो चुका था.पीड़ित ने कोतवाली मीरगंज पुलिस को घटना की तहरीर दी है और अज्ञात दोषी का पता लगाकर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है.

Advertisements